देश हो या विदेश शराब(Sharaab) के चाहनेवाले कम नहीं हैं लेकिन अब इस Sharaab को पीने के लिए आपकी जेब पर थोड़ा भार बढ़ने वाला है। महंगाई के इस वक़्त में अब Sharaab को ख़रीदने के लिए जनता को जेब ढीली करनी पड़ेगी। सस्ती Sharaab के जाम छलकाने वालों को शुक्रवार (1 अप्रैल) से ज़्यादा रुपए ख़र्च करने होंगे।
नई आबकारी नीति में पहली अप्रैल से सस्ती Sharaab के दाम बढ़ने जा रहे हैं। टेट्रा पैक वाली Sharaab 10 रुपये प्रति पैक महंगी होने जा रही है। वहीं, 150 रुपये से कम वाले पव्वे की शीशी भी 10 रुपये तक महंगी हो जाएगी। इसी ब्रांड में अद्धी की बोतल 20 रुपये और 750 एमएल वाली बोतल 40 रुपये तक महंगी हो जाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि रेगुलर ब्रांड या ऐसी अंग्रेजी Sharaab जिनके पव्वे की कीमत 150 रुपये या इससे अधिक है, उनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। Sharaab की नई कीमतों पर गुरुवार को पूरे दिन गोदामों में जद्दोजहद चली। सिस्टम पर नए रेट अपलोड किए गए।
यह भी पढ़ें – फिर बढ़ गए LPG Cylinder के दाम, 250 रुपये का इज़ाफ़ा
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है