Bollywood की कुछ जोड़ियां ऐसी हैं जिन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखना दर्शकों को हमेशा ही अच्छा लगता है। इसी जोड़ी में से एक नाम है Shahrukh और Kajol का। बॉलीवुड सुपरस्टार Shah Rukh Khan और Kajol की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ नजर आ चुकी है। अब खबर आ रही है कि यह जोड़ी Rajkumar Hirani की फिल्म में एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगी।
यह फिल्म मिग्रेशन और एक ऐसे शख्स के सफर पर है जो अपने परिवार के साथ पंजाब से कनाडा का सफर पूरा करता है। इस फिल्म में तापसी पन्नू एक रिपोर्टर का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं, जो Shahrukh की कहानी को सीमाओं के पार कवर करती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि Rajkumar Hirani की यह फिल्म इमिग्रेशन पर आधारित होगी। फिल्म में Shah Rukh Khan एक पंजाबी मुंडे का किरदार निभाते दिखाई देंगे। वही Kajol उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म दो देशों के बीच लिखी हुई है, जिसमें भारत का पंजाब और कनाडा शामिल है।
इस फिल्म में विद्या बालन भी अहम किरदार में नजर आएंगी। उनका किरदार सफर के दौरान Shah Rukh Khan की मदद करता नजर आएगा। इस फिल्म के निर्माता राज कुमार हिरानी और Shah Rukh Khan का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट होगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे खतरनाक Serial Killer का हुआ अंत, जानें कैसे बनाता था लड़कियों…
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है