आरोपी ने Biscuit दिलाने का किया था बहाना

उत्तर प्रदेश के Shahjahanpur में 22 फरवरी को दो बच्चियों के साथ रेप का प्रयास की घटना का आईजी बरेली राजेश पांडे ने खुलासा कर दिया है। I.G. ने प्रेस नोट के द्वारा बताया कि अनिल उर्फ चगेली ने पूरी घटना को अंजाम दिया था। आरोपी अनिल स्कूल के पास लगे हैंडपंप पर नहा रही बच्चियों को बिस्किट देने के बहाने साइकिल पर बिठाकर जंगल की तरफ ले गया था। आरोपी अनिल उर्फ चगेली शाहजहांपुर के बरेली मोड़ का रहने वाला है। बड़ी बच्ची के साथ रेप करने का प्रयास किया था, वहीं छोटी बच्ची ने देख लिया तो उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने बड़ी बच्ची के साथ गन्ने के खेत में रेप करने का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी सहित साइकिल और बिस्किट के पैकेट, कत्ल करने वाला हथियार खंती भी बरामद की है। आईजी राजेश पंडित पांडे ने पूरी घटना का खुलासा किया है। 48 घंटे बीतने से पहले ही एसपी ने घटना का सफल अनावरण कर लिया।

Meerut में एक युवती ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान

दरअसल Shahjahanpur के कांट थाना इलाके के भानपुर गांव में दो मासूम खेत में पड़ी मिली थी। जिनमें से एक की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हुई थी। जो अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। ये दो चचेरी बहनें रोजाना की तरह मदरसे में पढ़ने गई थीं लेकिन वापस घर नहीं लौटीं। जिसके बाद गांव वालों और परिवार के लोगों ने बच्चियों को ढ़ूंढ़ा, रिश्तेदारों को फोन किया लेकिन बच्चियों का कुछ पता नहीं चला। काफी देर तक ढ़ूढ़ने के बाद दोनों बहनें सरसों के खेत में पड़ी मिलीं। एक बच्ची का मुंह कुचलकर हत्या कर दी गई थी वहीं दूसरी भी खून से लथपथ मिली जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी।

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है