इस वजह से Shahid Kapoor सिगरेट और शराब से हो गए दूर

0
2287

Bollywood में ऐसे बहुत से सितारे हैं जो सिगरेट और शराब का सेवन करते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे हैं जो इन चीज़ों को अलविदा कह पाते हैं। एक्टर Shahid Kapoor के करियर के लिए फिल्म ‘Kabir Singh’ मील का पत्थर साबित हुई है। फिल्म में उन्होंने सर्जन कबीर राजधीर सिंह का किरदार निभाया था। Shahid Kapoor ने खुलासा किया कि Kabir Singh के किरदार ने असल जिंदगी में स्मोकिंग छोड़ने में अहम रोल निभाया। अपनी फिटनेस पर बात करते हुए Shahid Kapoor ने कहा कि वह ड्रिंक और स्मोक नहीं करते।

41 वर्षीय Shahid Kapoor ने कहा, ‘कुछ बदलाव निश्चित रूप से होते हैं लेकिन मुझे लगता है कि आख़िर में यह सब आपकी आत्मा में है। यह आपके दिल में है। ये भावनाएं आपको आगे बढ़ाती हैं। जैसे मैं अपने बच्चों पर बहुत ध्यान देता हूं क्योंकि वे बहुत प्योर एनर्जी, रॉ और खूबसूरत इमोशंस हैं। जब भी मैं उनके साथ समय बिताता हूं खुद को और सम्पन्न महसूस करता हूं।‘

अपने लाइफस्टाइल पर Shahid Kapoor ने कहा, ‘जब सोने की बात आती है तो शारीरिक रूप से मैं काफी अनुशासित हूं। मैं पूरी तरह से अनिद्रा का शिकार हुआ करता था और बच्चे होने के बाद मैं पूरी तरह से बदल गया। क्योंकि मैंने फैसला किया कि मुझे अपना दिन उनके हिसाब से करने की जरूरत है क्योंकि वो मेरे हिसाब से नहीं चल सकते। और मैं शाकाहारी हूं, मैं ड्रिंक नहीं करता। मैं कभी स्मोक करता था कभी नहीं लेकिन अब कुछ सालों से मैंने स्मोक नहीं किया है। मुझे लगता है कि Kabir Singh की वजह से यह हुआ है।‘ वह हंसते हुए कहते हैं, ‘मैं नहीं कर सकता, बस बहुत हो गया।‘

यह भी पढ़ें – Raveena Tandon को देखकर दर्शकों ने स्क्रीन पर फेंके सिक्के

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है