Bollywood के किंग ख़ान की फिल्म ‘Pathaan’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का पहला गाना ‘Besharam Rang’ आते ही विवादों में घिर गया वहीं अब फिल्म Pathaan का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ (Jhoome Jo Pathaan) रिलीज़ हो गया है। ‘Jhoome Jo Pathaan’ रिलीज़ के साथ ही Twitter, Instagram, Facebook और Youtube पर ट्रेंड होने लगा है।
आखिरकार वो पल आ गया है, जिसके लिए बीते कुछ दिनों से Shah Rukh Khan और Deepika Padukone के फैन्स के साथ ही साथ सिनेमा लवर्स भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। Jhoome Jo Pathaan गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का सिजलिंग अंदाज़ नज़र आ रहा है। वहीं अरिजीत सिंह ने गाने में चार चांद लगाने का काम किया है, लेकिन कई कमेंट्स ऐसे भी देखने को मिल रहे हैं, जहां कहा जा रहा है- ‘अब इस गाने पर क्या विवाद होगा…ये देखना होगा।’ एक ओर जहां शाहरुख काफी कूल नज़र आ रहे हैं तो दूसरी ओर दीपिका का जादू एक बार फिर चला है।
Jhoome Jo Pathaan सॉन्ग रिलीज़ के पहले ही हिट हो गया था। सॉन्ग की रिलीज़ से पहले ही इसे एक लाख 34 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके थे। इसके साथ ही ट्विटर पर भी #JhoomeJoPathaan और #ShahRukhKhan ट्रेंड कर रहा है। वहीं अब गाना रिलीज़ हो गया है, तो लोगों के रिएक्शन सामने आना शुरू हो गए हैं। एक ओर जहां फैन्स एक्साइटिड हैं तो दूसरी ओर ऐसा भी कहा जा रहा है कि ट्रोल गैंग्स भी एक्टिव हो गई है।
बेशरम रंग पर भारी विवाद के बाद भी शाहरुख, दीपिका या भी पठान की टीम ने रिएक्ट नहीं किया था। जबकि बातों ही बातों में Shah Rukh Khan ने एक इवेंट में निगेटिविटी पर अपनी बात रख दी थी। गौरतलब है कि पठान, 25 जनवरी को रिलीज़ होगी। पठान एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ ही अन्य साउथ की भाषाओं में भी रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़ें – अब जुमे में नहीं, रविवार को होगी UP के Madarso में छुट्टी
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है