इस वक़्त Bollywood के किंग खान Shah Rukh Khan की फिल्म ‘Jawan’ काफी चर्चा में है। फिल्म का पहला गाना ‘Zinda Banda’ सोमवार(31 जुलाई) को रिलीज़ कर दिया गया है। इस सॉन्ग में शाहरुख खान अपनी गर्ल गैंग के साथ नज़र आ रहे हैं और सोशल मीडिया रिएक्शन देखकर तो यही कहा जा सकता है कि Shah Rukh Khan फिर एक बार अपने चार्म से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।
‘Jawan’ के लिरिक्स रखे गए हैं देसी
फिल्म ‘Jawan’ के लिरिक्स काफी देसी रखे गए हैं ताकि लोगों की ज़ुबान पर आसानी से चढ़ सकें। Shah Rukh Khan की पिछली फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने में कामयाब रही थी। पठान की तुलना में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में एक्शन नेक्सट लेवल है। फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
गाने ‘Zinda Banda’ में वसीम बरेलवी के शेर
Shah Rukh Khan ने ट्विटर पर गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा- उसूलों पर जहां आंच आए, टकराना जरूरी है। जो जिंदा है, तो जिंदा नजर आना जरूरी है। तह-ए-दिल से शुक्रिया वसीम बरेलवी साहब जो आपने हमें इस मुकम्मल शेर को इस्तेमाल करने और इसके साथ थोड़ी गुस्ताखी करने की इजाज़त दी। गाने के बोल हैं इर्शाद कामिल साहब के और संगीत दिया है अनिरुद्ध ने। पेश है जिंदा बंदा।
गाने के लिरिक्स चुराए नहीं गए हैं : Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan ने किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी के खड़ा होने से पहले ही बता दिया है कि गाने के लिरिक्स चुराए नहीं गए हैं, बल्कि शायद वसीम बरेलवी की इजाज़त से इसे लिया गया है। गाने पर पब्लिक का रिएक्शन पॉजिटिव है और ज्यादातर फैंस ट्विटर हैंडल पर म्यूजिक और बीट्स की तारीफें करते दिखाई पड़े। शाहरुख खान इस गाने में 1000 लड़कियों के साथ नाचे हैं जिसको लेकर यह गाना अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में था।
यह भी पढ़ें – त्रिशूल आखिर Gyanvapi Masjid के अंदर क्या कर रहा है, जिसको दृष्टि दी है, वह देखे: CM Yogi
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है