Bollywood के किंग ख़ान को लम्बे वक़्त से फैंस पर्दे पर देखने के लिए बेक़रार हैं। आख़िरी बार Shah Rukh Khan स्क्रीन पर साल 2018 में ‘Zero’ में नज़र आए थे लेकिन फिल्म की नाकामी की वजह से Shah Rukh Khan एक्टिंग की दुनिया से दूर चले गए। हालांकि अब किंग खान के पास फिल्मों की एक दिलचस्प लाइन-अप हैं, जिसमें सिद्धार्थ आनंद की ‘Pathan’ भी शामिल है।
Shah Rukh Khan इसी महीने Pathan की शूटिंग पूरी कर लगेंगे। इस बीच ख़बर आ रही है कि ‘Pathan’ की शूटिंग पूरी होते ही वह बिना किसी देरी के मार्च में Rajkumar Hirani की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू देंगे। Shah Rukh Khan को एक्शन मोड में देखने के लिए फैंस लंबे वक़्त से इंतज़ार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Shah Rukh Khan इसी महीने ‘Pathan’ की शूटिंग खत्म करते ही Rajkumar Hirani की फिल्म शुरु करेंगे। फिल्म के प्री-प्रोड्क्शन काम पहले ही शुरू हो चुका है। फिल्म के महत्वपूर्ण शेड्यूल के लिए पंजाब के गांव का बड़ा सेट मुंबई के फिल्म सिटी में लगाया जाएगा। फिल्म का अधिकांश हिस्सा यहीं पर शूट होगा। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग लंदन और बुडापेस्ट में भी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो Shah Rukh Khan स्टारर इस मूवी में तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका निभाएंगी।
फिल्म Pathan में Shah Rukh Khan के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। Pathan को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। Shah Rukh Khan, दीपिका जॉन के अलावा फिल्म में सलमान खान भी कैमियो कर रहे हैं। कुछ मिला कर सिनेमा प्रेमियों के ये फिल्म बेहद ख़ास होने वाली है।
यह भी पढ़ें – आख़िर क्यों Amitabh Bachchan ने बेच दिया अपने माता पिता का घर ‘सोपान’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है