इन दिनों Bollywood के गलियारों से लेकर घर घर में फिल्म ‘Pathaan’ का ज़िक्र हो रहा है। किंग खान की फिल्म आए और शोर न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ‘Pathaan’ के गाने बेशरम रंग के आउट होने के बाद इस पर काफी बवाल मचा था। इस पर कई पॉलिटिशियन के बयान भी वायरल हुए थे। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा था कि Shah Rukh Khan को फिल्म अपनी बेटी सुहाना के साथ देखनी चाहिए। Shah Rukh Khan को कोई चुनौती देता है तो वो इसे खुले दिल से स्वीकार करते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है।
‘Pathaan’ की स्क्रीनिंग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं। इनमें Shah Rukh Khan सुहाना, आर्यन और अपनी पत्नी गौरी खान के साथ हैं। सभी सोमवार (16 जनवरी) को यशराज स्टूडियो में स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। बता दें कि पठान की स्पेशल स्क्रीनिंग यशराज स्टूडियो में हुई। Shah Rukh Khan ने क्रीम कलर की टीशर्ट और ब्लू पैंट्स पहने थे। उनके साथ बेटी सुहाना कैजुअल हूडी और जॉगर्स में दिखाई दीं। वहीं आर्यन खान भी वाइट टीशर्ट में दिखे। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
फिल्म ‘Pathaan’ में Shah Rukh Khan सीक्रेट एजेंट की भूमिका में हैं। दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। जॉन अब्राहम विलन के रोल में हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायेक्शन दिया है। डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम किरदार निभाए हैं।
फिल्म ‘Pathaan’ का गाना बेशरम रंग बीते दिसंबर काफी सुर्खियों में था। इसमें दीपिका के कुछ डांस स्टेप्स और भगवा रंग की बिकिनी पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। उस वक्त पॉलिटिशियन गिरीश गौतम ने कहा था, Shah Rukh Khan को यह पिक्चर अपनी बेटी के साथ देखनी चाहिए। फोटो अपलोड करके पूरी दुनिया को बताना चाहिए कि वह अपनी बेटी के साथ फिल्म देख रहे हैं। अब पठान की स्क्रीनिंग का वीडियो वायरल है। इस पर लोगों को गिरीश गौतम का बयान याद आ गया है।
यह भी पढ़ें – Rahul Gandhi की सुरक्षा को ख़तरा, एडवाइजरी में कहा, Kashmir में कार से ही निकालें ‘Bharat Jodo Yatra’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है