‘Pathaan’ की कामयाबी पर Shah Rukh Khan ने ट्वीट कर कहा – जो शुरू किया उसे…

0
208

Bollywood में हिट फिल्मों का जो अकाल पड़ा हुआ था उसे Shah Rukh Khan की फिल्म ‘Pathaan’ ने ख़त्म कर दिया है। देखा जाए तो ‘Pathaan’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। ओपनिंग डे पर ‘Pathaan’ ने जितना कलेक्शन किया था दूसरे दिन यह आंकड़ा और भी बढ़ गया। फिल्म दो दिन में करीब 127 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही है।

वीकेंड में भी ‘Pathaan’ की कमाई धुआंधार रहने की उम्मीद है। शाहरुख के फैन्स सिनेमाहॉल में जमकर एंजॉय करते नज़र आए। खबर है कि Shah Rukh Khan ने करीबी लोगों के लिए मन्नत में पार्टी भी की। उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही मीडिया के सामने आएंगे और इस सफलता के लिए अपने फैन्स सहित सभी का शुक्रिया कहेंगे। इन सबके बीच अब शाहरुख ने एक ट्वीट किया है।

Shah Rukh Khan ने यहां ‘Pathaan’ का जिक्र तो नहीं किया लेकिन फैन्स उनके इस ट्वीट को फिल्म की सफलता से जोड़कर देख रहे हैं। उन्होंने अपने चाहने वालों को सलाह देते हुए कहा कि जिसे शुरू किया है उसे खत्म भी करो। शाहरुख ने हॉलीवुड फिल्म Gattaca की एक लाइन लिखी, ‘मैंने वापसी के लिए कुछ भी नहीं सोचा है।‘ आगे वह लिखते हैं, ‘मुझे लगता है कि जिंदगी थोड़ी ऐसी ही है… आप अपनी वापसी की योजना बनाने के लिए नहीं बने हैं… आप आगे बढ़ने के लिए बने हैं… जो भी शुरू किया है उसे खत्म करने की कोशिश करो। 57 साल के एक व्यक्ति की एक सलाह।‘

‘Pathaan’ ने ‘केजीएफ  2‘ और ‘बाहुबली‘ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। किसी हिंदी फिल्म ने एक दिन में 70 करोड़ का बिजनेस नहीं किया है।‘ शाहरुख सहित पूरी टीम के लिए इस वक्त सेलिब्रेशन का टाइम है।

यह भी पढ़ें – Bageshwar वाले बाबा नहीं करना चाहते Jai Kishori से शादी, जानें वजह

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है