ब्लैक सूट पहने एक्शन लुक में नज़र आए Shah Rukh Khan, फैंस हुए फ़िदा

0
897

Bollywood के किंग ख़ान कहे जाने वाले Shah Rukh Khan लंबे वक़्त से फिल्मों से दूर हैं और फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच वह एक्शन हीरो के अवतार में वापस आ गए हैं। Shah Rukh Khan ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपना दम-खम दिखा रहे हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि यह उनकी किसी फिल्म का वीडियो है तो आप गलत हैं। दरअसल उनका यह वीडियो एक कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन है, जिसे Shah Rukh Khan ने अपने सोशल मीडिया पेज से शेयर किया है।

लंबे बालों के साथ Shah Rukh Khan का लुक बिल्कुल अलग नज़र आ रहा है। माना जा रहा है फिल्म ‘पठान’ में वह इसी लुक में नज़र आएंगे। बता दें कि विज्ञापन में Shah Rukh Khan ऑल ब्लैक सूट में हैं। वीडियो के शुरुआत में Shah Rukh Khan सिनेमाहॉल में अपनी फिल्म देखते हैं। आगे फिल्म का सीन दिखाया जाता है जहां वह ट्रेन के ऊपर और फिर ट्रेन के अंदर विलेन से लड़ते हैं।

Shah Rukh Khan के फैन्स उन्हें इस रूप में देखकर उत्साहित हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘सर अब पठान भी अनाउंस कर दीजिए प्लीज, खान साहब।‘ एक अन्य ने कहा, ‘पठान लुक्स।‘Shah Rukh Khan के एक फैन लिखते हैं, ‘कोई फायर ब्रिगेड को बुलाओ।‘ एक ने कहा, अरे वाह, किंग इज बैक।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘इमैजिन कर रहा हूं पठान में वह कैसे दिखेंगे।‘ वीडियो को शेयर करते हुए Shah Rukh Khan ने कैप्शन में लिखा- ‘नाम तो सुना होगा मेरी जान? इसको सॉफ्ट नहीं कहते, कहते हैं तूफान।‘

यह भी पढ़ें – चुनाव के बाद जनता को लगेगा झटका, दोगुने होंगे LPG-CNG-PNG के दाम

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है