कैंसर से जूझ रही फैन की ख़्वाहिश पूरी करने के लिए Shah Rukh Khan ने किया ये काम     

0
252

वक़्त के साथ साथ चीज़ों में तबदीली आती है बीमारी से लड़ने के लिए नई नई दवाइयां और इलाज मिलने लगा है लेकिन कैंसर आज भी ख़तरनाक बीमारी के तौर पर ही जाना जाता है। कैंसर मरीज़ अपनी ज़िंदगी के दिन अपनी आंखों के सामने गुज़रते हुए देखता है। ऐसे में अगर उस मरीज़ की कोई ख़्वाहिश पूरी हो जाए तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता। Bollywood के किंग Shah Rukh Khan करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करते हैं। उन्हें ऐसे ही किंग खान नहीं कहा जाता है। अब उन्होंने अपने एक फैन के लिए कुछ ऐसा किया कि जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Shah Rukh Khan ने अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर कैंसर से जूझ रही एक फैन की ख़्वाहिश पूरी की है। पश्चिम बंगाल के खरदाह की रहने वाली 60 वर्षीय शिवानी चग्रवर्ती हाल ही में चर्चा में आईं जब उन्होंने बताया कि वह जिंदगी में बस Shah Rukh Khan से मिलना चाहती हैं। शिवानी टर्मिनल कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उनकी इच्छा है वह एक बार Shah Rukh Khan से मिल सकें। बस फिर क्या था जब एक्टर को यह बात पता चली तो उन्होंने सरप्राइज़ दे दिया।

Shah Rukh Khan ने कैंसर मरीज से वीडियो कॉल पर बात की। वीडियो कॉल के दौरान की शाहरुख की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे उनके फैन पेज से साझा किया गया है। फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ’60 साल की शिवानी याद हैं जो कोलकाता से हैं और कैंसर के लास्ट स्टेज पर हैं। उनकी आखिरी इच्छा थी कि शाहरुख सर से मिल सकें। बीती रात को उनकी यह इच्छा पूरी हो गई। शाहरुख सर ने उनसे करीब 30 मिनट बात की। यही वजह है वह इतने हम्बल स्टार कहे जाते हैं।’

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Shah Rukh Khan ने फैन को सरप्राइज कर दिया। उन्होंने वादा किया कि वह जल्द ही उनसे मिलेंगे और इलाज के लिए आर्थिक रूप से मदद करेंगे। शिवानी की बेटी प्रिया ने बताया कि Shah Rukh Khan ने उनकी मां के ठीक होने की दुआ की। उन्होंने मिलने का वादा किया और उनके घर आकर फिश करी खाने की बात कही।

यह भी पढ़ें – Asaduddin Owaisi को नए संसद का उद्घाटन PM Modi के हाथों नामंज़ूर

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है