Bollywood के किंग ख़ान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिज़ी हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि Shah Rukh Khan की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ‘रॉकेट्री’ के कैमियो को अगर छोड़ दें। तो Shah Rukh Khan बीते लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आए हैं और ऐसे में फैन्स को शाहरुख के कमबैक का बेसब्री से इंतज़ार है।
Shah Rukh Khan ने कुछ वक्त पहले पठान, जवान और डंकी का ऐलान कर फैन्स को एक्साइटिड कर दिया। इस बीच Shah Rukh Khan का एक अनदेखा डांस वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर Shah Rukh Khan का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में Shah Rukh Khan कुछ लोगों के साथ पंजाबी सॉन्ग ‘ना जा’ पर डांस करते दिख रहे हैं। चूंकि ये वीडियो थोड़ा अंधेरे में शूट है तो कुछ भी बहुत साफ साफ नहीं दिख रहा है। लेकिन जिस अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है, उसके मुताबिक ये एक थ्रोबैक वीडियो है। जो फिल्म जीरो के शूट के दौरान का है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
MUST WATCH
.
.
KING KHAN @iamsrk Dancing Video Is Making Your Friday More Perfect
.
.#Srk #ShahRukhKhan #Pathaan #Jawan #Dunki pic.twitter.com/rCRT4k8OvO— Deepak ✌️ (@iamDeepakSRKian) August 5, 2022
यह भी पढ़ें – फिर से बढ़ी Corona की रफ़्तार, हो जाएं सावधान वरना हालात होंगे बेक़ाबू
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है