Bollywood एक्टर Akshay Kumar का जादू शायद फीका पड़ गया है। एक बार फिर से फैंस को उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आई है। Akshay Kumar की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सेल्फी’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। बता दें, साल 2022 Akshay Kumar के लिए अच्छा नहीं रहा। पूरे साल अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती चली गईं। यही कारण है कि इस साल Akshay Kumar के फैंस उनकी फिल्म ‘सेल्फी’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन एक बार फिर से फैंस निराश ही हुए हैं।
फिल्म ‘Selfiee’ को रिलीज़ हुए अभी चंद घंटे ही हुए हैं। इसके बावजूद लोग इस फिल्म को फ्लॉप करार दे रहे हैं। दरअसल, साउथ की रीमेक होने की वजह से लोग इस फिल्म को देखने नहीं जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बुकिंग न होने की वजह से सिनेमाघरों के मालिक शोज कैंसिल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रिव्यूज कितने भी अच्छे क्यों न हो। मगर पब्लिक साउथ की कॉपी नहीं देखेगी। दम है तो नई स्टोरी लाओ तभी पब्लिक अपने पैसे खर्च करके कोई मूवी देखेगी।’
फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। इन रिव्यूज को पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे इस बार भी Akshay Kumar दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रहे। एक यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार की एक और खराब फिल्म’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘इमरान हाशमी ने अच्छी एक्टिंग की है लेकिन, अक्षय कुमार ने मूड खराब कर दिया।’ एक फैन ने लिखा, ‘फ्लॉप, सर प्लीज ऐसी छोटी फिल्में मत बनाओ। डाउनफॉल आ चुका है। प्लीज सर।’
Just watch #Selfiee it’s disaster#imranhasmi ne good acting ki hai but #AkshayKumar ne mood kharab kar diya. #SelfieeReview
My review ⭐— iamsrk (@its_adil_0786) February 24, 2023
अन्य यूजर ने बताया कि जब वह थिएटर पहुंचे तब वहां उनके अलावा सिर्फ एक ही आदमी फिल्म देखने आया था। इसी वजह से थिएटर के मालिक ने शो कैंसिल कर दिया। बता दें, ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार फिल्म पहले दिन 5 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है।
कितनी भी #SelfieeReview अच्छी हो ।।
मगर पब्लिक को #साउथ की copy नही देखनी । दम है तो न्यू Story लाओ तब पब्लिक अपनी पैसे खर्च कर के कोई मूवी देखेंगे।।।
Not Interested Public #Selfiee— T∆US!F Taha (@Tausif777777) February 24, 2023
यह भी पढ़ें – Hemant Soren ने दी जनता को सलाह – ‘अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, पता नहीं कौन सा बैंक कब डूब जाए’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है