Selfiee Twitter Review: नहीं चला Akshay Kumar का जादू, इमरान हाशमी ने की बढ़िया एक्टिंग

0
154

Bollywood एक्टर Akshay Kumar का जादू शायद फीका पड़ गया है। एक बार फिर से फैंस को उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आई है। Akshay Kumar की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सेल्फी’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। बता दें, साल 2022 Akshay Kumar के लिए अच्छा नहीं रहा। पूरे साल अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती चली गईं। यही कारण है कि इस साल Akshay Kumar के फैंस उनकी फिल्म ‘सेल्फी’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन एक बार फिर से फैंस निराश ही हुए हैं।

फिल्म ‘Selfiee’ को रिलीज़ हुए अभी चंद घंटे ही हुए हैं। इसके बावजूद लोग इस फिल्म को फ्लॉप करार दे रहे हैं। दरअसल, साउथ की रीमेक होने की वजह से लोग इस फिल्म को देखने नहीं जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बुकिंग न होने की वजह से सिनेमाघरों के मालिक शोज कैंसिल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रिव्यूज कितने भी अच्छे क्यों न हो। मगर पब्लिक साउथ की कॉपी नहीं देखेगी। दम है तो नई स्टोरी लाओ तभी पब्लिक अपने पैसे खर्च करके कोई मूवी देखेगी।’

फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। इन रिव्यूज को पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे इस बार भी Akshay Kumar दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रहे। एक यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार की एक और खराब फिल्म’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘इमरान हाशमी ने अच्छी एक्टिंग की है लेकिन, अक्षय कुमार ने मूड खराब कर दिया।’ एक फैन ने लिखा, ‘फ्लॉप, सर प्लीज ऐसी छोटी फिल्में मत बनाओ। डाउनफॉल आ चुका है। प्लीज सर।’

अन्य यूजर ने बताया कि जब वह थिएटर पहुंचे तब वहां उनके अलावा सिर्फ एक ही आदमी फिल्म देखने आया था। इसी वजह से थिएटर के मालिक ने शो कैंसिल कर दिया। बता दें, ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार फिल्म पहले दिन 5 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है।

यह भी पढ़ें – Hemant Soren ने दी जनता को सलाह – ‘अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, पता नहीं कौन सा बैंक कब डूब जाए’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है