Ae Watan Mere Watan का टीज़र देख, यूज़र्स बोले Sara Ali Khan इमोशंस नहीं ला पाती

0
206

Bollywood में इस वक़्त फिल्म पठान की धूम है वहीं Sara Ali Khan की फिल्म ‘Ae Watan Mere Watan’ का फर्स्ट लुक भी अनवील हो चुका है। इसमें वह एकदम नए अवतार में दिखाई दे रही हैं। प्राइम वीडियो ओरिजिनल मूवी में सारा फ्रीडम फाइटर के रोल में हैं। दावा किया जा रहा है कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

Ae Watan Mere Watan का टीज़र देखकर कई लोगों को फिल्म ‘राज़ी’ की आलिया भट्ट याद आ गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऐ वतन मेरे वतन के वायरल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिऐक्शंस दिए हैं। कई लोगों ने सारा की ऐक्टिंग पर नेगेटिव कमेंट्स दिए हैं। बता दें कि फिल्म के टीजर में Sara Ali Khan रेट्रो लुक में हैं। उन्होंने सफेद साड़ी पहनी है। वह किसी सीक्रेट मिशन पर दिखाई दे रही हैं। वह चुपचाप एक मैसेज ब्रॉडकास्ट करती हैं, अंग्रेजों को लग रहा है कि उन्होंने क्विट इंडिया का सिर कुचल दिया है। लेकिन आजाद आवाजें कैद नहीं होतीं। यह है हिंदुस्तान की आवाज, हिंदुस्तान में कहीं से, कहीं पे हिंदुस्तान में। फिर वह अचानक चौंककर पीछे देखती हैं।

Sara Ali Khan ने फिल्म का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ लिखा है कि भारत के स्वाधीनता संग्राम और अनसंग हीरोज को श्रद्धांजलि। सारा के पोस्ट पर एक यूजर ने गेस किया है कि उन्होंने किसका किरदार निभाया होगा। उनके फॉलोअर ने लिखा है, यह श्री ऊषा मेहता होंगी। उन्हें सीक्रेट कांग्रेस रेडियो के लिए जाना जाता था। यह अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान चलता था। काफी अच्छा सब्जेक्ट है। जहां लोग फिल्म के सब्जेक्ट की तारीफ कर रहे हैं वही कुछ लोगों को Sara Ali Khan की ऐक्टिंग पसंद नहीं आ रही।

एक यूजर ने लिखा है, सारा का लुक देखकर आलिया की याद आ गई। नाइस लुक… कुछ नया है। एक यूजर ने लिखा है, वह नेपो का परफेक्ट उदाहरण है। जाह्नवी दूसरा केस है। एक और कमेंट है, उसकी डायलॉग डिलीवरी मोनोटोनस क्यों लगती है। एक और ने लिखा है, लेकिन वह इमोशंस नहीं ला पाती, एक मौका बर्बाद कर दिया।

यह भी पढ़ें – महंगाई की मार के बीच Pakistan में भूकंप के तेज़ झटके

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है