एक्टर Hrithik Roshan को उनकी बॉडी के चलते Bollywood का ग्रीक गॉड कहा जाता है। परफेक्ट बॉडी होने के बावजूद Hrithik Roshan इन दिनों तेज़ी से अपना वज़न घटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की है। एक तरफ उन्हें तारीफें तो मिलीं, लेकिन साथ ही साथ लोगों ने उनके मज़े लेना भी शुरू कर दिया।
Hrithik Roshan ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह जींस खोलकर वर्कआउट करते दिख रहे हैं। वर्कआउट करते वक्त लोग अमूमन ढीले कपड़े, जैसे लोअर या शॉर्ट्स पहनना प्रिफर करते हैं लेकिन इस फोटो में ऋतिक रोशन शर्टलेस होकर सिर्फ जींस पहनकर वर्कआउट करते दिखाई पड़ रहे हैं। कंफर्टेबल होने के लिए उन्होंने जींस का बटन और जिप खोल रखी है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, “जब आपको तेजी से वजन घटाना हो तो विटामिन D’hoop से बेहतर कोई चीज़ नहीं है। इसे सोख लो। इससे पहले कि पीला लाल में बदल जाए।” बता दें कि अब दर्शकों को उनकी अपकमिंग फिल्म फाइटर का बेसब्री से इंतज़ार है जिसमें Hrithik Roshan दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आने वाले हैं।
View this post on Instagram
इस पोस्ट पर लोगों ने मज़ेदार कमेंट किए हैं। जींस के नीचे अंडरगार्मेंट्स पर HRX का लोगो देखकर एक यूजर ने लिखा, “बड़ी चालाकी से ब्रांड का प्रमोशन किया है।” एक शख्स ने लिखा, “अब जरा यही बात जादू के एक्सेंट में बोलकर दिखाओ ना।” एक शख्स ने लिखा, “जादू सोच रहा होगा कि अबे अकेले-अकेले धूप ले रहा है।” एक यूजर ने लिखा, “एक्सरसाइज करते-करते पैंट उतर गई।” एक यूजर ने लिखा, “अरे सर जींस संभालो अपनी।” इसी तरह एक यूजर ने ब्रांड पर तंज किया, “फिक्र मत कीजिए, किसी को पता नहीं चलेगा कि आपने HRX की कैप और अंडरगारमेंट पहनी हुई है।”
यह भी पढ़ें – Weather Updates : Delhi-NCR से लेकर देश के ज़्यादातर हिस्सों में गर्मी का कहर
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है