Bollywood में कई सितारे हैं लेकिन कभी कभी किसी का सादा मिजाज़ लोगों को बेहद पसंद आता है इनमें से एक हैं ‘बिग बॉस 13‘ फेम ‘Shehnaaz Gill’। Shehnaaz Gill देसी डीवा हैं। उनका यही देसी अंदाज़ और सिंपल लुक फैन्स को भाता है। Shehnaaz Gill ने एक बार फिर से अपने गांव की ज़िंदगी की झलक दिखाई है। सोमवार को Shehnaaz Gill ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह साधारण से पीले रंग के सलवार सूट में हैं। उन्होंने दुपट्टा सिर पर ले रखा है। शहनाज चारपाई पर बैठकर चाय पी रही हैं।
ये पोस्ट शेयर करते हुए Shehnaaz Gill ने कैप्शन भी खास दिया। बता दें कि शहनाज ने दो फोटो पोस्ट की है। एक में वह चाय पी रही हैं। दूसरी फोटो में उनके एक हाथ में चाय है वह चारपाई पर रखे फूलों के गमले को देख रही हैं। Shehnaaz Gill ने कैप्शन में लिखा, ‘हैलो फ्रेंड्स चाय पी लो।‘ यह लाइन एक वायरल मीम्स की याद दिलाती है जिसमें एक महिला चाय पीने के बारे में पूछती थी।
View this post on Instagram
Shehnaaz Gill के पोस्ट पर कई फैन्स ने कमेंट कर उनकी तारीफ की। एक ने लिखा, ‘वाह, क्या मस्त फीलिंग होगी ये।‘ एक ने कहा, ‘शहनाज बहुत सिंपल टाइप की लड़की है।‘ उनकी तस्वीरें दिखाती हैं कि वह रील और रियल लाइफ में बिल्कुल अलग हैं।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘ये है हमारी देसी डीवा।‘ एक ने कमेंट किया, ‘कहां हो आप?‘ बिग बॉस से पॉपुलर हुईं शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान‘ में दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें – जातिवाद पर Mohan Bhagwat का बयान,’भगवान के लिए सभी एक हैं, उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है