Delhi Metro में होनी वाली हरकतें देख लोग बोले, – ‘मेट्रो में नहाने-धोने की सुविधा और हो जाए बस’

0
263

अपनी रोज़ की ज़िंदगी में आप न जाने कितने ही लोग देखते होंगे और उनसे जुड़ी हरकतें भी देखते होंगे। आज कल कुछ अजीब तरह की हरकतें करते लोग आपको Delhi Metro में नज़र आ जाएंगे। वैसे तो आपको Delhi Metro के अंदर यात्रियों के कई सारे वायरल वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। कई बार ऐसे भी वीडियो वायरल हुए जिसमें अश्लीलता नज़र आई। अब दिल्ली मेट्रो का एक औऱ वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में Delhi Metro के अंदर एक लड़की हेयर स्ट्रेटनर से बाल संवारती नज़र आ रही है।

जानें, वीडियो में लड़की ने ऐसा क्या किया जो हर कोई उसे ही देखने लगा

वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है कि कई यात्री मेट्रो के अंदर मौजूद है। उस वक्त यह लड़की हेयर स्ट्रेटनर से अपने बालों को सीधा कर रही है। मेट्रो में मौजूद अन्य यात्रियों में से कुछ यात्री इस लड़की को देख रहे हैं। इस लड़की ने हेयर स्ट्रेटनर का चार्जर वहां लगा रखा है जहां मेट्रो में अमूमन लोग मोबाइल को चार्ज में लगाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक यूजर ने हास्य अंदाज में लिखा, ‘कोई बाल्टी और मग्गा भी रख देते यार।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नहाने की व्यवस्था भी यही कर दो। अब यह एक नया पार्क है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘कल वॉशिंग मशीन और आयरन को भी प्लग में लगा देना।’ वहीं एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, ‘पूरी टिकट का पैसा सधा लेगी बिजली खर्च करके।’

यह भी पढ़ें – पार्टी में Salman Khan की सूजी आंखें देख फैंस हुए हैरान, कर डाला ये सवाल

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है