आप भी देखें पढ़ा लिखा जाहिल इंसान,Air India Flight में महिला पर किया था पेशाब

0
228

कहते हैं कि पढ़ने लिखने के बाद इंसान की मानसिकता बदल जाती है उसे सही और गलत का फ़र्क समझ आने लगता है। वहीं आज भी दुनिया में ऐसे लोग है जो पढ़ने लिखने के बाद भी जाहिल ही बने हुए हैं। ऐसे ही एक जाहिल इंसान का ज़िक्र आपको हर न्यूज़ चैनल पर देखने और सुनने को मिल जाएगा। इस जाहिल इंसान का नाम Shankar Mishra है। जो इस वक़्त फरार है और पुलिस से छुपता फिर रहा है।

एक महीना पहले Air India के विमान पर न्यूयॉर्क से Delhi आते वक्त महिला सहयात्री से बदसलूकी करने वाला शंकर मिश्रा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। Delhi Police अधिकारियों का कहना है कि मुंबई भागने के बाद से वह अपनी लोकेशन बार-बार बदल रहा है। सर्विलांस और मुंबई पुलिस की मदद से उसकी तलाश की जा रही है। शंकर मिश्रा घटना के वक्त नशे की हालत में था और बिजनेस क्लास में उसने महिला सहयात्री के कपड़ों पर पेशाब किया। महिला ने इस मामले में Air India के कर्मियों पर भी मदद न करने का आरोप लगाया है।

Air India की फ्लाइट में 26 नवंबर 2022 को एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने वाले व्यक्ति की पहचान शंकर मिश्रा के रूप में हुई है। आरोपी ने नशे की हालत में, अपने सह-यात्री के कपड़ों और जूतों पर पेशाब की थी। मामले में Air India ने 29 दिसंबर को खुलासा किया था। महिला का आरोप था कि Air India विमान कर्मियों ने इस मामले में उसकी मदद नहीं ती। फ्लाइट न्यूयॉर्क से नई दिल्ली लौट रही थी। हालांकि एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर अगले 30 दिनों तक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जानें, कौन है शंकर मिश्रा

शंकर मिश्रा अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी, वेल्स फ़ार्गो के इंडिया चैप्टर के वाइस प्रेसिडेंट हैं। शंकर मिश्रा की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल बताती है कि वह मुंबई में बहुराष्ट्रीय फर्म के साथ काम करता है। शंकर मिश्रा पर Delhi Police द्वारा यौन उत्पीड़न और अश्लीलता का आरोप लगाया गया है, और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वह Delhi पहुंचने के बाद गिरफ्तारी के डर से वह मुंबई भाग गया और तब से लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है।

शंकर मिश्रा के खिलाफ Delhi Police ने भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 509 (हावभाव या कृत्य का मकसद महिला की लज्जा भंग करना) और 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुराचार) के साथ-साथ विमान नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Delhi Police ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर शंकर मिश्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) की मांग की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया, “मिश्रा मुंबई का रहने वाला है। हमने अपनी टीमों को उसके ज्ञात स्थानों पर मुंबई भेजा था, लेकिन वह फरार था। हमारी टीमें उसका पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।”

यह भी पढ़ें – हर रोज़ धर्म की बातें ना करें CM Yogi, भगवा छोड़ें और थोड़ा मॉडर्न हो जाएं : कांग्रेस नेता

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है