Rahul Gandhi की ‘Bharat Jodo Yatra’ तो सफल हो गई लेकिन वो ख़ुद ही एक एक करके सबसे अलग होते नज़र आ रहे हैं। मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में Rahul Gandhi को दूसरा झटका लगा है। Rahul Gandhi को कल सूरत की सेशन कोर्ट ने दो साल की सज़ा सुनाई थी और अब उनकी लोकसभा की सदस्यता भी समाप्त हो गई है। सज़ा मिलने के बाद से ही कहा जा रहा था कि Rahul Gandhi की सदस्यता अब कभी भी जा सकती है।
अदालत के फैसले के बाद ही राहुल को सदन से अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और इस पर अब अमल हो गया है। नियम के मुताबिक किसी भी सांसद या विधायक को दो साल या उससे ज़्यादा की सज़ा मिलने के बाद सदस्यता गंवानी पड़ती है।
विपक्षी सांसदों के मार्च के बीच दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर धारा 144 लगने का ऐलान किया है। पुलिस ने विपक्षी सांसदों से अपील की है कि वे यहां ना आएं। इस बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम यहां अडानी मामले में जेपीसी गठन के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। पीएम मोदी लोगों से कुछ छिपाना चाहते हैं। ललित मोदी, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने करोड़ों रुपये लूटे और फिर देश से भाग गए। उनके बारे में पीएम मोदी क्यों नहीं कुछ बोलते।
Rahul Gandhi की सज़ा के बाद से कांग्रेस सरकार पर हमले बोल रही है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के चीफ नाना पटोले ने कहा, ‘भाजपा अहंकार से भरी है। कल उन्होंने राहुल गांधी पर गलत आरोप लगाने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल किया। जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी। भाजपा और पीएम मोदी जनता को लूट रहे हैं। खुद को ओबीसी समुदाय का बताकर पीएम ने जनता के साथ फ्रॉड किया है। उन्हें गलत सपने दिखाए हैं। राहुल गांधी जनता के लिए संघर्ष करते रहेंगे।’
Rahul Gandhi को सज़ा मिलने के बाद भाजपा एक बार फिर से हमलावर है। पार्टी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी ओबीसी समुदाय के सरनेम का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लगातार ओबीसी समुदाय के सरनेम का मजाक बनाया है। उन्होंने दूसरे देश जाकर भारत का अपमान भी किया है। वह संसद का अपमान कर रहे हैं, ओबीसी समुदाय को अपमानित करते हैं और न्यायपालिका पर भी सवाल उठाते हैं।
यह भी पढ़ें – Rahul Gandhi को लेकर लोकसभा में आज हो सकता है बड़ा फैसला
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है