आप भी अगर मोटी रकम देकर Air India की Flight में सफर करने जा रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। आपकी हिफाज़त आपके ही हाथों में है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Air India की फ्लाइट में एक महिला यात्री को बिच्छू के काटने का मामला सामने आया है। यह घटना पिछले महीने नागपुर से मुंबई की उड़ान के दौरान हुई थी।
एयरलाइन की ओर से शनिवार (6 मई) को इस मामले पर बयान जारी किया गया। इसमें कहा कि हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्री को एक डॉक्टर ने देखा और बाद में अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। Air India ने कहा, ‘हमारी उड़ान संख्या एआई-630 पर 23 अप्रैल, 2023 को एक यात्री को बिच्छू के काटने की अत्यंत दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई थी।’
एयरलाइन के मुताबिक इसके बाद प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान का पूरा निरीक्षण करने पर बिच्छू पाया गया। इसके बाद कीट नियंत्रण की उचित प्रक्रिया की गई। Air India के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद एयर इंडिया ने कैटरिंग विभाग से धुलाई सेवाएं मुहैया कराने वालों को सलाह जारी की गई। इसमें कहा गया कि वे इस बात की जांच करें कि कहीं उनके यहां कीट तो नहीं फैल रहे और अगर ज़रूरी हो तो कीट नियंत्रण करें।
पहले भी विमान में मिल चुका है सांप और चूहा
इससे पहले विमान में सांप पाए जाने के मामले सामने आए हैं। पिछले साल दिसंबर में ही दुबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद Air India एक्सप्रेस के विमान में एक सांप मिला था। वहीं, पिछले साल अप्रैल में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। इस दौरान एयर इंडिया के विमान में चूहा पाया गया था। चूहे को लेकर शोर मचते ही विमान की जांच की गई।
यह भी पढ़ें – Weather Updates : Delhi-NCR में भी बरसेंगे बादल, कई राज्यों में चक्रवाती तूफान का अलर्ट
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है