SC ने हटाया पश्चिम बंगाल में ‘The Kerala Story’ से प्रतिबंध, निर्देशक ने दीदी से कहा – फिल्म देखिए…

0
196

इस वक़्त अगर फिल्मों की बात करें तो फिल्म ‘The Kerala Story’ बीते लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है। वहीं जब से ये फिल्म पश्चिम बंगाल में बैन हुई है तब से और भी ज़्यादा चर्चा में आ गई है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ‘The Kerala Story’ के प्रदर्शन पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को बृहस्पतिवार (18 मई) को हुई सुनवाई के दौरान हटाने का आदेश दिया।

पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘The Kerala Story’ से बैन हटते ही फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर रिएक्ट किया है। विपुल ने कहा, ‘हाथ जोड़कर ममता दीदी से मैं ये कहना चाहूंगा कि आप फिल्म देखें और अगर आपको कुछ लगता है तो हम से बात करें। हम उनकी सभी वैलिड बातों को सुनना चाहेंगे और अपनी बात रखेंगे। ये लोकतंत्र है और हम असहमति के लिए सहमत हो सकते हैं। ये मेरी विनती है और हम इंतजार करेंगे।’ वहीं सुदीप्तो सेन ने कहा, ‘कोई भी राज्य फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद बैन नहीं कर सकता है। ये बैन इललीगल था। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि सभी को फिल्म देखने का हक है, चाहें आपको वो पसंद आए या नहीं, लेकिन आप जबरन उसे बैन नहीं कर सकते हैं। हमें कोर्ट पर भरोसा था और सभी का शुक्रिया जिन्होंने हमें सपोर्ट किया।’

उच्चतम न्यायालय द्वारा पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘The Kerala Story’ के प्रदर्शन को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन के कारण यदि कोई मुद्दा उठता है तो विपक्ष को सत्तारूढ़ दल पर दोष नहीं मढ़ना चाहिए। वहीं तृणमूल ने दोहराया कि फिल्म के प्रदर्शन पर रोक समुदायों के बीच तनाव की आशंका के देखते हुए लगायी गई थी। फैसले के बाद तृणमूल ने कहा कि राज्य सरकार अदालत के आदेशों का पालन करेगी।

यह भी पढ़ें – Uttarakhand सरकार आधी कीमत पर देगी चीनी-नमक, फ्री राशन पर भी बन रहा प्लान

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है