आज से भगवान शिव को समर्पित Sawan Ka Mahina शुरू हो गया है। Sawan 4 जुलाई को शुरू होकर 31 अगस्त को समाप्त होगा। इस बार Sawan में 8 सोमवार पड़ रहे हैं। बीते कुछ वर्षों से Corona महामारी के चलते तमाम पाबंदियों के बीच लोगों ने घर में रहकर ही भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी इसलिए इस बार पीछे साल की तरह ही लोगों में ख़ासा उत्साह है।
इस बार मनकामेश्वर, कोनेश्वर, महाकाल, द्वादश ज्योतिर्लंग व बुद्धेश्वर समेत शहर भर के सभी शिव मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। मंदिरों को रंग- बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया जा रहा है। Sawan माह के सोमवार पर भगवान शिव के पूजन का विशेष महत्व है। सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ के दर्शन करते हैं। शिव पूजन से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार Sawan का पहला सोमवार 10 जुलाई को है।
जानें, सावन के पहले दिन शिववास का शुभ संयोग
आज सावन के पहले दिन शिववास का शुभ संयोग बन रहा है। कहा जाता है कि इस योग का अर्थ होता है कि महादेव मां गौरा के साथ हैं। शिववास योग दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। इस योग में शिवपूजन करना अति शुभ व फलदायी माना गया है।
यह भी पढ़ें – Yogi सरकार में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, कहीं PCS तो कहीं SDM का हुआ तबादला
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है