जो किरदार कभी टीवी के ज़रिए सभी घरों में पहचान बनकर सबकी जान बन चुके थे वो कलाकार अब इस दुनिया से अलविदा कहते जा रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन के बाद अब सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। अभिनेता समीर खाखर (Sameer Khakhar) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
एक वक़्त था जब Sameer Khakhar ने छोटे छोटे किरदारों से ही दर्शकों के दिलों को जीतने का काम किया था। फिर कुछ वक्त के बाद समीर ने सिनेमाई दुनिया को अलविदा कह दिया था और अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। Sameer Khakhar के निधन की पुष्टि उनके भाई गणेश खाखर ने की है। मीडिया से बात करते हुए गणेश ने कहा, ‘बीते दिन की सुबह उन्हें सास लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद हमने तुरंत डॉक्टर बुलाया। डॉक्टर ने समीर को अस्पताल एडमिट करने को कहा। समीर को अस्पताल में आईसीयू में एडमिट करवाया गया। जहां उनके मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की बात सामने आई।’
70 साल के Sameer Khakhar के निधन से दर्शकों झटका लगा है। सोशल मीडिया पर समीर खाखर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दुख जाहिर कर रहे हैं। समीर खाखर ने साल 1987 में आई फिल्म जवाब हम देंगे से इन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। इसके अलावा वो मेरा शिकार, शहंशाह, गुरू, नफरत की आंधी, परिंदा, शहज़ादे, वर्दी, अव्वल नंबर, धरती पुत्र और हम हैं कमाल जैसी फिल्मों में वो काम कर चुके थे।
फिल्मों के अलावा Sameer Khakhar ने कुछ टीवी शोज में भी काम किया जैसे अदालत और संजीवनी। इसके अलावा ज़ी5 की वेब सीरीज़ सनफ्लॉवर में भी ये नज़र आए। यूट्यूब पर रिलीज़ हुई शॉर्ट फिल्म पुराना प्यार में भी ये दिखे। साल 2020 में ये उस वक्त चर्चाओं में आ गए थे जब ये नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म सीरियस मैन में नज़र आए थे। इस फिल्म में ये एक पॉलिटिशियन बने थे और अपने इस रोल को निभाने में इन्हें बड़ा मज़ा भी आया था।
यह भी पढ़ें – H3N2 वायरस तेज़ी से पसार रहा पैर, 26 मार्च तक बंद किए गए सभी स्कूल
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है