मुंबई में बनेगा Salman Khan का ‘Hotel’, 19 माले में होंगी खास सुविधाएं

0
204

Bollywood में भाईजान का अपना घर है और अब उनका ‘Hotel’ भी बनने जा रहा है। Salman Khan अक्सर अलग अलग वजहों से खबरों में रहते हैं। कभी उनकी प्रोफेशनल लाइफ चर्चा में रहती हैं तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियां बटोरती हैं। इस बीच एक बार फिर से सलमान ख़बरों में हैं और इस बार वजह काफी अलग है। Salman Khan मुंबई में अपना एक होटल बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Salman Khan का ये होटल 19 माले का होगा और बांद्रा में स्थित होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान (उनके परिवार) बांद्रा (मुंबई) में कार्टर रोड पर एक होटल बनवा रहे हैं, जिससे समंदर का नज़ारा दिखेगा। रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी ने बिल्डिंग प्लान्स अप्रूव कर दिए हैं और ये 19 माले का होटल होगा। बता दें कि Salman Khan ने ये प्रॉपर्टी पहले घर बनाने के इरादे से ली थी लेकिन अब उन्होंने अपना प्लान चेंज कर दिया है।

बेहद ख़ास होगा होटल

करीब एक साल पहले Salman Khan की मां सलमा खान के नाम से होटल का प्रपोजल जमा किया गया था। खान्स (सलमान खान एंड फैमिली) की ओर से आर्किटेक्ट Sapre & Associates ने जो प्लान दिया है, उसके मुताबिक ये बिल्डिंग 69.90 मीटर की होगी। जिस में 3 लेवल का बेसमेंट, पहला और दूसरा फ्लोर कैफे-रेस्टोरेंट, तीसरे फ्लोर पर जिम और स्विमिंग पूल, और चौथा फ्लोर सर्विस का होगा। वहीं पांचवें और 6वें फ्लोर में कंवेन्शन सेंटर होगा। जबकि 7वें से 19वें तक में होटल होगा।

यह भी पढ़ें – Cannes 2023: रेड कार्पेट पर चला Sapna Choudhary का जादू, फैंस कर रहे तारीफ

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है