जब कभी भी Bollywood एक्टर Salman Khan किसी फिल्म में काम करने का ऐलान करते हैं तो फैंस उनके लुक और किरदार को लेकर काफी उत्सुक हो जाते हैं। जबसे Salman Khan ने अपनी अपकमिंग फिल्म Kabhi Eid Kabhi Diwali की अनाउंसमेंट की है तबसे इस फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं। अब सलमान ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और फिल्म से उनका पहला लुक भी रिलीज़ हो गया है।
फिल्म Kabhi Eid Kabhi Diwali में Salman Khan के साथ पूजा हेगड़े और आयुष शर्मा साथ में नज़र आने वाले हैं। फिल्म में Salman Khan जिस अवतार में नज़र आ रहे हैं वो काफी दिलचस्प लग रहा है। हालांकि इसमें Salman Khan का चेहरा पूरा नज़र नहीं आ रहा है। लेकिन उनके बाल लंबे नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही हाथ में आपको उनका ब्रेसलेट भी नज़र आएगा। Salman Khan ने हाथ में एक रॉड पकड़ी हुई है। फैंस पोस्टर देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
Salman Khan ने पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘नई फिल्म की शूटिंग शुरू।’ पोस्टर को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में Salman Khan खूब एक्शन करते नज़र आएंगे। फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस पोस्टर पर प्यार बरसा रहे हैं। रितेश देशमुख ने भी Salman Khan का पोस्टर शेयर कर लिखा है, ‘भाऊ’।
Shooting commences for my new film …. pic.twitter.com/wEQmCmayRD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 14, 2022
Shehnaaz Gill को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई कि वह भी इस फिल्म में शामिल होंगी। Salman Khan ने खुद शहनाज को अप्रोच किया है। Shehnaaz Gill के फैंस इस खबर को जानने के बाद से काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें – Arbaaz Khan के बाद अब Sohail Khan का भी होने जा रहा है तलाक
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है