Salman Khan करना चाहते थे Juhi Chawla से शादी, एक्ट्रेस ने बताई क्यों नहीं हुई शादी 

0
367

Bollywood के भाईजान आज जो मुक़ाम रखते हैं वो किसी से छुपा नहीं है। देश दुनिया में न जाने कितनी लड़कियां आज Salman Khan से शादी करना चाहती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं Salman Khan से जिस भी लड़की से शादी करनी चाही उससे उनकी शादी नहीं हो सकी। शायद यही ज़िंदगी की हकीक़त है कि जिसे आप पसंद करते हो वो कभी आपको नहीं मिलता। Salman Khan इन दिनों फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ को लेकर चर्चा में हैं। Salman Khan अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं।

56 साल के सलमान का नाम कुछ एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा लेकिन किसी न किसी वजह से बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। एक वक्त था जब Salman Khan, जूही चावला (Juhi Chawla) से शादी करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। इस पर अब Juhi Chawla ने रिएक्ट किया है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस में सलमान खान बता रहे थे कि उन्हें Juhi Chawla एक वक्त पर काफी पसंद थीं और उन्होंने उनके पिता से एक्ट्रेस का हाथ भी मांगा था। लेकिन Juhi Chawla के पिता ने इंकार कर दिया था। इस पर अब Juhi Chawla ने बातचीत के दौरान इस पर अपनी बात रखी और एक्ट्रेस का रिएक्शन अब वायरल हो रहा है।

Juhi Chawla ने बातचीत में कहा कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो Salman Khan भी वो ‘द सलमान खान’ नहीं थे, जो आज हैं। तब एक फिल्म मेरे पास आई थी जिसमें वह लीड हीरो थे। हकीकत में मैं उस समय किसी को भी ठीक से नहीं जानती थी…. न उसे, न आमिर खान को, न ही इंडस्ट्री में किसी और को। ऐसे में मैं किसी इश्यू की वजह से वह फिल्म नहीं कर सकी थी।

Juhi Chawla ने आगे कहा कि Salman Khan आज भी मुझे साथ में फिल्म न करने की वजह से ताना मारते हैं। वो जब भी मिलते तो यही कहते कि आपने मेरे साथ कोई भी फिल्म नहीं की। हमने शायद ही किसी फिल्म में साथ काम किया हो, लेकिन हमने एक साथ कई स्टेज शोज किए हैं। हालांकि दीवाना मस्ताना (सलमान) में उनका कैमियो ज़रूर था।

यह भी पढ़ें – एक शर्त पर साथ काम करने को तैयार हुए ‘Tiger Vs Pathaan’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है