आज के वक़्त में Bollywood एक्टर Salman Khan को कोई अवार्ड मिल जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब Salman Khan को Filmfare Award मिलते मिलते रह गया था। इस वक़्त फिल्मफेयर 2023 अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस से Salman Khan के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इस दौरान सलमान खान ने एक किस्सा अवॉर्ड शोज से भी जुड़ा बताया, जब उन्हें बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी मिलने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस देने से ही मना कर दिया था। बता दें कि 1990 में जैकी श्रॉफ को फिल्म परिंदा के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। वहीं उस वक्त Salman Khan, फिल्म मैंने प्यार किया को लेकर चर्चा में थे।
इवेंट में Salman Khan ने कहा, ‘मुझसे कहा गया था कि मुझे फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में आना है और मुझे बेस्ट एक्टर का खिताब मिलेगा। तो मैं अपने परिवार के साथ इवेंट में गया था, मेरे पापा ने सूट पहना था। इसके बाद नॉमिनेशन्स आए और बेस्ट एक्टर का खिताब जैकी श्रॉफ को मिला। इस पर पापा ने कहा- ये क्या है? उस रात में परफॉर्म भी करने वाला था, तो मैं बैकस्टेज गया और कहा कि मैं ये नहीं कर सकता हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’
Salman Khan आगे कहते हैं,’ वो अवॉर्ड जैकी श्रॉफ को मिला था। वो परिंदा में बहुत कमाल के थे, लेकिन तुम लोगों को मेरे साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। चूंकि तुम मेरे पापा के दोस्त हो तो बिल्कुल भी ऐसा नहीं करना चाहिए था। इस पर उन्होंने कहा- लेकिन तुम्हें परफॉर्म करना होगा। लेकिन मैंने मना कर दिया। इसके बाद मुझे परफॉर्मेंस के लिए पैसे देने की बात की गई। जिस पर मैंने पूछा- कितना। तो उन्होंने मुझे एक कीमत बताई।’
Salman Khan इसके बाद कहते हैं, ‘मैं फिर भी मैं नहीं माना और फिर मुझे उस कीमत का पांच गुना दिया गया और कहा गया- प्लीज किसी से कहना मत। तो मैंने कहा- ये गलत इंसान से कह रहे हो। जिसे सुनकर वो खूब हंसे।’
यह भी पढ़ें – सावधान! Delhi-NCR में बिक रही हैं कैंसर की नकली दवाएं
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है