Bollywood एक्टर Salman Khan इन दिनों अपनी फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज भी Salman Khan की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्हें बड़ी संख्या में लोग प्यार से ‘भाईजान’ भी कहते हैं। हर इंसान ये जानना चाहता है कि क्या Salman Khan कभी शादी करेंगे या नहीं। हाल ही में Salman Khan ने एक सवाल पर मज़ेदार अंदाज़ में कहा कि वो पूरे इंडिया के भाईजान नहीं है, कुछ के सिर्फ जान भी हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि Salman Khan से रिपोर्टर पूछती हैं, ‘सलमान, आप पूरे इंडिया के भाई जान है, ऐसे में जो धमकियां मिलती हैं उसे कैसे देखते हैं आप?’ रिपोर्टर का आधा सवाल सुनकर ही Salman Khan कहना शुरू कर देते हैं,’पूरे इंडिया के भाईजान नही हैं, किसी की जान भी हैं। बहुत सारों की जान भी हैं हम, अरे.. भाईजान उनके लिए हैं, जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं, जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।’
View this post on Instagram
जिस अंदाज़ में Salman Khan अपनी बात कह रहे हैं, उस स्वैग की सभी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ कमेंट्स Salman Khan के रिलेशनशिप पर भी हैं, ऐसे ही एक ने कमेंट किया, “क्या बातों ही बातों में ‘भाई’ ने अपनी ‘जान’ का ऐलान कर दिया।” एक और ने लिखा, ‘शायद सलमान जल्द ही रिलेशनशिप का ऐलान कर दे अब।’ वहीं एक और ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि सलमान को प्यार हो गया है और वो रिलेशनशिप में हैं।’ सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Salman Khan ने बताया उन्हें क्यों है ‘Filmfare Award’ से शिकायत, पिता के सामने हुए थे शर्मिंदा
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है