शर्ट के बटन खोलकर Salman Khan ने दिया 6 पैक एब्स का प्रूफ, कहा – VFX का कमाल नही है

0
186

Salman Khan अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नज़र आ रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है क्योंकि पिछले साल दबंग खान की कोई भी फिल्म ईद पर रिलीज़ नहीं हुई थी। हालांकि इस साल भाईजान की फिल्म फैंस थिएटर्स में एन्जॉय कर पाएंगे। फिल्म के साथ साथ एक बार फिर से Salman Khan की बॉडी चर्चा में आ गई है।

इस उम्र में भी Salman Khan 6 पैक एब्स मेनटेन करते हैं और उनकी मस्कुलर बॉडी पर फिदा होने वालों की तादात करोड़ों में है। भाईजान जब अपनी फिल्मों में शर्ट उतारते हैं और थिएटर में सीटियां और तालियां रुकने का नाम नहीं लेतीं। हाल ही में कुछ ऐसा ही नज़ारा दर्शकों को लाइव देखने के लिए मिला जब Salman Khan ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च में अपने 6 पैक एब्स के असली होने का प्रूफ दिया।

Salman Khan को क्यों देना पड़ा 6 पैक एब्स होने का प्रूफ

दरअसल पिछले कुछ वक्त से ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि Salman Khan के 6 पैक एब्स असली नहीं हैं, बल्कि ये तो बस VFX टेक्नोलॉजी का कमाल हैं। एक बार ऐसा एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें Salman Khan को शर्टलेस दिखाया गया था। वीडियो में पहले तो Salman Khan का पेट फ्लैट नज़र आता है और फिर बाद में VFX के ज़रिए उनके 6 पैक एब्स आ जाते हैं।

इस इवेंट में Salman Khan ने अपनी शर्ट उतारते हुए दर्शकों से कहा, “तुम्हारे को लगता है कि ये सब VFX से होता है।” इस इवेंट में सलमान खान की कई सारी फीमेल कलीग्स भी थीं, लिहाजा Salman Khan पूरी तरह शर्टलेस नहीं हुए। हालांकि उन्होंने अपने एब्स की झलक तो दर्शकों को दिखा ही दी। Salman Khan को शर्ट के बटन खोलते देखकर ऑडिटोरियम में जमकर सीटियां बजीं।

यह भी पढ़ें – Kapil Sharma की क़िस्मत चमकी, Kareena Kapoor के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है