दोस्ती की ख़ातिर ‘Pathaan’ में Salman Khan ने किया ‘फ्री कैमियो’

0
217

इस वक़्त हर तरफ Shah Rukh Khan की फिल्म ‘Pathaan’ का ही ज़िक्र हो रहा है। ऐसा होना लाज़मी भी है आख़िर बॉलीवुड के बेताज बादशाह, शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘Pathaan’ के जरिए धमाकेदार कमबैक कर लिया है। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिन के अंदर ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म ‘Pathaan’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म में सलमान खान का कैमियो है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए इसकी स्टारकास्ट ने काफी तगड़ी फीस ली है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म के लिए किसने कितनी फीस चार्ज की है।

जानें, स्टार ने ली कितनी फीस

शाहरुख खान –  ‘Pathaan’ में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इस स्पाई थ्रिलर के लिए 100 करोड़ का बड़ा अमाउंट दिया गया है।

दीपिका पादुकोण – मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है। बता दें, फिल्म में अभिनेत्री ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है, जो पठान के आतंकवादी संगठन को पकड़ने का काम करती है।

सलमान खान – शाहरुख खान की फिल्म में Salman Khan ने तकरीबन 20 मिनट का कैमियो किया है। रिपोर्ट्स ने अनुसार, इस कैमियो के लिए Salman Khan ने एक रुपये भी नहीं लिया है। उन्होंने दोस्ती की खातिर फ्री कैमियो किया है।

सिद्धार्थ आनंद- फिल्म ‘Pathaan’ को डायरेक्ट करने के लिए सिद्धार्थ आनंद ने सिर्फ 6 करोड़ रुपये की फीस ली है। बता दें, यश राज फिल्म्स की ‘पठान’ को डायरेक्ट करने से पहले सिद्धार्थ आनंद ‘वॉर’, ‘बैंग बैंग’, ‘बचना ऐ हसीनों’ जैसी कई स्पाई थ्रिलर फिल्में बना चुके हैं।

जॉन अब्राहम – निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘Pathaan’ के लिए जॉन अब्राहम ने दीपिका पादुकोण से ज्यादा फीस चार्ज की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन ने शाहरुख खान की कमबैक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये लिए हैं। बता दें, इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने विलेन की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan में PM Modi बोले – अपनी विरासत पर गर्व करें, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलें

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है