Salman Khan ने लास्ट मोमेंट में कैंसिल की ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ की सेलिब्रिटी स्क्रीनिंग, जानें वजह

0
202

Bollywood में किसी भी फिल्म की रिलीज़ से पहले सेलेब्स, निर्देशक या फिर प्रोडक्शन हाउस अपनी मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखते हैं। इस स्क्रीनिंग में सेलेब्स के साथ ही साथ फिल्म की टीम के करीबी दोस्त-रिश्तेदार भी शामिल होते हैं। गुरुवार (20 अप्रैल) को Salman Khan की फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ की भी सेलेब स्क्रीनिंग होने वाली थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके पीछे की वजह जानकर फैंस भाईजान की बहुत तारीफ कर रहे हैं।

फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ आज (21 अप्रैल) रिलीज़ हो गई है। वहीं बीती रात (20 अप्रैल) को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जानी थी, जिस में बॉलीवुड सेलेब्स और सलमान के करीबी दोस्त शामिल होते, लेकिन आखिर वक्त पर सलमान ने इस स्क्रीनिंग को कैंसिल कर दिया। दरअसल सलमान ने ऐसा पामेला चोपड़ा के निधन की वजह से किया। सलमान, चोपड़ा परिवार के काफी क्लोज़ हैं और दुख के मौके पर वो ऐसा इवेंट नहीं चाहते थे।

74 की उम्र में पामेला ने दुनिया को अलविदा कहा। वो बीते करीब 15 दिनों से वेंटीलेटर पर थीं। बता दें कि आदित्य चोपड़ा और सलमान खान की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा चुकी हैं। टाइगर सीरीज के अलावा, यशराज फिल्म्स की सुल्तान और पठान में भी Salman Khan काम कर चुके हैं। वहीं ये जोड़ी एक बार फिर टाइगर 3 और टाइगर वर्सेज पठान में नज़र आएगी।

यह भी पढ़ें – Supreme Court ने गोधरा कांड के 8 दोषियों को दी ज़मानत, कभी सुनाई गई थी उम्रकैद की सज़ा

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है