Bollywood में भाईजान का क्या मुक़ाम है ये बात हम सभी जानते हैं ऐसे में भाई की बात कोई कैसे टाल सकता है। इस बार भाईजान के एक फोन कॉल से Rakhi Sawant का घर बस गया है। राखी सावंत के शौहर आदिल खान इतने दिनों से मीडिया को टाल रहे थे। अचानक ऐसा क्या हो गया जो उन्होंने शादी से जुड़ा पोस्ट डाल दिया? अब इस बात का खुलासा भी हो गया है। दरअसल Rakhi Sawant का रोना-धोना सुनने के बाद Salman Khan ने आदिल को फोन किया था। इसके बाद आदिल ने यह कदम उठाया और राखी के साथ अपनी शादी कुबूल कर ली।
एक इंटरव्यू में राखी और Rakhi Sawant ने सलमान का फोन आने की बात भी बताई। दरअसल राखी सावंत बीते कई दिनों से परेशान थीं। उनका कहना था कि वह आदिल से निकाह कर चुकी हैं। वह इसके सबूत भी दे रही थीं। हालांकि आदिल शादी की बात पर न हां बोल रहे थे न ही ना। सोमवार सुबह आदिल ने एक पोस्ट करके बताया कि वह Rakhi Sawant से शादी से इनकार नहीं कर रहे बस उन्हें कुछ चीजें सेटल करनी थीं। इसलिए चुप थे। अब बातचीत में राखी बोलती दिख रही हैं कि सलमान भाई का फोन आया, इनको पूछो न। भाई हैं मेरे। यह सुनकर आदिल मुस्कुराने लगते हैं।
जब आदिल से पूछा जाता है तो वह बोलते हैं, हां मानता हूं। Salman Khan से क्या बात हुई इस सवाल पर आदिल बोलते हैं, राखी ही बताएंगी। भाई की चीजें राखी ही बताएंगी, मैं नहीं बताऊंगा। इस पर राखी बोलती हैं, इनको पूछा कि क्या है भाई, क्या हो रहा है, क्या है ये। वीडियो मैंने देखा। फिर बोलती हैं कि आदिल के कान में फोन था उनसे पूछो। राखी बोलती हैं, दामाद हैं ये उनके, जीजा हैं।
इस पर आदिल बोलते हैं, एक हेडफोन पर तुम भी थीं। इस पर आदिल बताते हैं, उन्होंने मुझसे बस ये बोला कि इसको स्वीकारो। अगर करना है तो मान ले वर्ना इनकार कर दे। जो भी है सच फेस कर। राखी बोलीं, दूसरे से प्रेशर आता है तो कबूल करते हैं। बीवी के प्रेशर से भी कुछ कबूल करना चाहिए। हकीक़त जो भी लेकिन शुक्र है भाईजान के एक फोन से राखी का घर तो बसा।
यह भी पढ़ें – जानें, किस योजना के तहत छात्रों को मुफ्त ‘Laptop’ और ‘Tablet’ देती है Yogi सरकार
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है