पाकिस्तान में नज़र आए Ranbir Kapoor! डांस ने जीता सभी का दिल

0
183

सोशल मीडिया का ज़माना है, पल भर में कोई भी इंसान दुनिया भर में वायरल हो जाता है। पाकिस्तान में हमेशा से वहां की फिल्मों से ज़्यादा बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज़ रहा है। पार्टियों से लेकर शादियों तक में हिंदी गाने बजते हैं। इन दिनों एक पाकिस्तानी एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। एक्टर ने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के गाने पर डांस किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पाकिस्तानी एक्टर को वहां Ranbir Kapoor कहा जाता है।

जानें, कौन है ये एक्टर

पाकिस्तान के इस एक्टर का नाम हम्माद शोएब है। उनके चेहरे की बनावट और हाव-भाव Ranbir Kapoor से मिलते हैं। हम्माद एक शादी में शामिल हुए जहां उन्होंने Ranbir Kapoor के गाने ‘प्यार होता कई बार है’ पर डांस किया। उनके पीछे वेन्यू पर पहुंचे अन्य लोग खड़े हैं। हम्माद का यह वीडियो बार-बार देखा जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hammad Shoaib (@hammadshoaib1)

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, ’सर 95 फीसदी रणबीर लग रहे हो।‘ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘वह रणबीर कपूर जैसे दिखते हैं लेकिन डांस कमाल का किया है।‘ एक ने कहा, ‘पहले घुंघरू, फिर झूमे जो पठान और अब ये। भाई आपने तो हम इंडियंस का दिल जीत लिया।‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hammad Shoaib (@hammadshoaib1)

वीडियो वायरल होने के बाद हम्माद ने इसी वेन्यू से एक और वीडियो शेयर किया। उन्होंने इसके साथ लिखा, ‘क्योंकि मेरी इंस्टा फैमिली चाहती थी कि मैं इस डांस वीडियो को दूसरे एंगल से शेयर करूं। तो यहां है।‘

यह भी पढ़ें – ख़त्म हुई UP में Bijli हड़ताल, सरकार के आश्‍वासन के बाद बनी बात

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है