Ranbir Kapoor ने नहीं फेंका फैन का मोबाइल,वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने

0
217

तस्वीरें हर बार सच नहीं बोलतीं, ये बात आज साबित हो गई। कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर Ranbir Kapoor का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक फैन का मोबाइल फोन गुस्से में फेंकते हुए नज़र आ रहे हैं। फैन Ranbir Kapoor के साथ सेल्फी क्लिक करने की कोशिश करता है, लेकिन मोबाइल की दिक्कत की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाता। इसके बाद Ranbir Kapoor लड़के के हाथ से मोबाइल छीनकर पीछे फेंक देते हैं।

जानें, वायरल वीडियो की सच्चाई

वायरल हुए इस वीडियो के बाद से कई लोग Ranbir Kapoor के तरीके को गलत बता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि यह Ranbir Kapoor का अहंकार है, जिसकी वजह से उन्होंने मोबाइल फेंक दिया। इसके चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि, अब वीडियो की सच्चाई सामने आई है। दरअसल, यह वीडियो एक प्रमोशनल स्टंट है। Ranbir Kapoor ने असलियत में अपने किसी फैन का मोबाइल गुस्से में नहीं फेंका है, बल्कि यह एक ऐड का हिस्सा है। बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने यह ऐड बनाया है।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि Ranbir Kapoor के आसपास कई लोग खड़े हुए हैं। मीडिया उनकी तस्वीरें ले रहा है। इसी दौरान एक लड़का एक्टर के साथ सेल्फी क्लिक करने की कोशिश करता है। इसी दौरान रणबीर उसका फोन पीछे फेंक देते हैं। ऐड को ट्वीट करते हुए ओप्पो इंडिया ने लिखा है, ”रणबीर ने अपने फैन का फोन क्यों फेंका?” रणबीर ओप्पो के ब्रांड अम्बेस्डर हैं। इस ऐड के जरिए वह रेनो सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं। यह ऐड कंपनी के नए फोन ओप्पो रेनो 8टी को लेकर बनाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फैन के मोबाइल फोन को गुस्से में फेंकने के बाद Ranbir Kapoor ने उसे नया फोन गिफ्ट भी किया। ओप्पो से जुड़े एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर ने फोन फेंकने के बाद ओप्पो रेनो 8टी निकाला और फैन को गिफ्ट कर दिया। इसके बाद वह काफी खुश हुआ और उसने रणबीर के साथ सेल्फी भी क्लिक की।

यह भी पढ़ें – Ae Watan Mere Watan का टीज़र देख, यूज़र्स बोले Sara Ali Khan इमोशंस नहीं ला पाती

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है