Ranbir Kapoor और Alia की शादी का एक साल पूरा, Alia ने बताया कैसे पति हैं Ranbir

0
243

एक साथ रहते रहते पता नहीं चलता कि वक़्त कब गुज़र जाता है लेकिन ये तभी मुमकिन है जब हमसफ़र अच्छा हो। कुछ ऐसा ही इस वक़्त Bollywood की एक्ट्रेस Alia Bhatt सोच रही होंगी। 14 अप्रैल 2022 को Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने एक दूसरे को जीवनसाथी चुना था और इसके पहले तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था। Ranbir Kapoor – Alia Bhatt की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद है और ये दोनों भी एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

Ranbir Kapoor एक्टर तो अच्छे हैं लेकिन पति कैसे हैं? फैंस ये जानना चाहते हैं। हाल ही में Ranbir Kapoor से पूछा गया कि वो किस तरह के पति हैं? इस पर एक्टर ने कहा, ‘आपको लगता है कि आप कुल मिलाकर ठीक कर रहे हो। ज़िंदगी, ऐसी है कि आप कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकते। मुझे नहीं लगता है कि मैं सबसे अच्छे बेटा, पति या भाई हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मेरे में वो इच्छा है कि मैं अच्छा करता रहूं, और यही जरूरी है कि आप इससे वाकिफ रहें, तो आप सही हैं।’

Ranbir Kapoor – Alia Bhatt, पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आए थे, जो सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने लंबे वक्त तक उनके रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था। Ranbir Kapoor और आलिया को फैन्स प्यार से रालिया कहते हैं और 6 नवंबर को उनके घर में किलकारी गूंजी थी। रणबीर-आलिया की बेटी का नाम राहा है। अभी तक राहा की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है। ऐसे में फैन्स उनका इंतज़ार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – R Madhavan का सर बेटे ने किया फक्र से ऊंचा, Vedaant Madhavan ने लगाई Gold Medals की झड़ी

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है