Ram Charan का अंदाज़ है सबसे जुदा, हर जगह साथ लेकर जाते हैं मंदिर

0
175

बुरे वक़्त में तो भगवान को सभी याद करते हैं लेकिन जो इंसान अच्छे वक़्त में अपने भगवान को याद करता है सही मायनों में वो ही असली भक्त होता है। Film ‘RRR’ की पूरी टीम दिल में भारत लेकर लॉस एंजेलिस पहुंची थी। वहीं एक्टर Ram Charan और उनकी वाइफ उपासना ने बताया कि वे जहां भी जाते हैं मंदिर साथ रखते हैं। इसकी वजह भी बताई ऑस्कर सेरिमनी के पहले दोनों ने अपने आराध्य के आगे सिर झुकाया।

Ram Charan के वीडियो क्लिप को देखकर उनके फैन्स प्राउड फील कर रहे हैं। उन्होंने सेरिमनी में जाने से पहले की तैयारियों से भी दर्शकों को रूबरू करवाया। दरअसल Ram Charan का यह वीडियो वैनिटी फेयर मैगजीन के लिए है। इसमें देख सकते हैं कि ऑस्कर्स के लिए दोनों अपने लॉस एंजेलिस वाले घर में कैसे तैयार हुए थे। उन्होंने यह भी दिखाया कि वे कहीं भी वॉल टेंपल साथ रखते हैं। जहां भी मैं जाता हूं, मैं और मेरी पत्नी यह वॉल टेंपल सेटअप साथ रखते हैं। हम यह परंपरा जरूर निभाते हैं। यह हमें हमारी एनर्जीस और भारत से कनेक्टेट रखता है। उन्होंने बताया कि वह दिन की शुरुआत धन्यवाद और हर उस चीज और इंसान के आभार के साथ करते हैं जिनकी वजह से आज हम यहां हैं।

Ram Charan के इस वीडियो को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में एक जगह उपासना अपनी टीम से पूछती हैं कि क्या उनका मेकअप वॉटरप्रूफ है। इस पर उनके मेकअप आर्टिस्ट मजाक में बोलते हैं नहीं है, क्या आपको रोना है? इस पर उपासना बोलती हैं, अगर जीत गए तो रोऊंगी। बता दें कि Film ‘RRR’ के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। जिस के बाद से ही भारत में ख़ुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें – ख़ास होगा इस बार ‘Delhi Budget’, नई घोषणाएं होने के भी आसार

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है