Rakhi Sawant की मां का निधन, रो रो कर राखी ने भाई को किया याद

0
236

Bollywood की ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant की मां जया सावंत का निधन हो गया है। वह मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में भर्ती थीं। राखी की मां को ब्रेन ट्यूमर था। Rakhi Sawant के पति आदिल खान ने जया सावंत के निधन की खबर को कन्फर्म किया है। जया सावंत की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। पिछले कुछ समय से राखी सोशल मीडिया पर मां के हेल्थ को लेकर लगातार अपडेट साझा कर रही थीं।

Rakhi Sawant की मां जया ने शनिवार को मुंबई में एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। मां के निधन के बाद से राखी सावंत का हाल बुरा है और वो फूट फूटकर रो रही हैं। सोशल मीडिया पर Rakhi Sawant के कई वीडियोज सामने आए हैं, ऐसे ही एक वीडियो में राखी सावंत, सलमान खान (Salman Khan) को याद करती दिख रही हैं।

Rakhi Sawant का एक भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में Rakhi Sawant फूट फूटकर रोती नज़र आ रही हैं। Rakhi Sawant एंबुलेंस को निहारती हैं और फिर रोते हुए कहती हैं- ‘भाई, मां मर गई भाई…, सलमान भाई। सलमान भाई मां मर गई।’ वहीं राखी के इस कठिन वक्त में उनके पति आदिल साथ नहीं होते हैं और कहती हैं- ‘आदिल कहां है।’इसके बाद राखी थोड़ा शांत होती हैं और फिर रोते हुए कहती हैं- ‘आदिल कहां हैं, आदिल कहां है?’

मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक एवं श्वास रोग विशेषज्ञ दीपक नामजोशी ने कहा कि शनिवार रात करीब नौ बजे जया भेड़ा ने अंतिम सांस ली। दीपक नामजोशी ने कहा, ‘राखी सावंत की मां को चौथे चरण का एंडोमेट्रियल कैंसर था जो मस्तिष्क, फेफड़े और यकृत तक फैल गया था। उन्हें करीब एक पखवाड़े पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले उनका दूसरे अस्पताल में इलाज हुआ और बाद में उन्हें यहां रेफर कर दिया गया था।’

यह भी पढ़ें – ‘Bharat Jodo Yatra’ का अंतिम पड़ाव, Rahul Gandhi ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है