किसी की ज़िंदगी का पल भर का भी भरोसा नहीं रहा, कब कौन आपको छोड़ जाए ये कोई नहीं जान सकता है। Gully Boy Rapper Dharmesh Parmar उर्फ MC Tod Fod ने हाल ही में सिर्फ 24 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। धर्मेश की मां ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें पिछले 4 महीने में 2 बार दिल का दौरा पड़ चुका था। उन्होंने बताया कि Rapper धर्मेश नासिक वाली अपनी होली परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड थे। जहां तक MC Tod Fod की मौत की वजह का सवाल है तो बता दें कि अभी तक उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल सका है।
Rapper MC Tod Fod ने जोया अख्तर की फिल्म Gully Boy में काम किया था। उन्होंने इस फिल्म के गाने India 91 के लिए आवाज़ दी थी। बता दें कि MC Tod Fod ने 20 मार्च को ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन उनकी मौत की खबर 2 दिन बाद सार्वजनिक हुई है। ‘गली बॉय’ में लीड रोल प्ले कर चुके एक्टर रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और निर्देशक जोया अख्तर ने भी Rapper धर्मेश के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Rapper धर्मेश की मां ने कहा, ‘मेरे बच्चा अब चला गया है, और मैं उसे बचाने के लिए कुछ भी नहीं कर सकी। शायद वो जानता था कि वह वापस नहीं लौट पाएगा। उसने होली से ठीक एक दिन पहले ही रक्षाबंधन मनाया था। उसकी दो छोटी बहनें हैं। मुझे बिलकुल नहीं पता कि उसके दिमाग में क्या चल रहा था लेकिन उसने राखी मनाई, सिर्फ अपनी बहनों के साथ नहीं बल्कि अपनी चाची की बेटियों के साथ भी।’
Rapper धर्मेश की मां ने बताया, ‘उसे इससे पहले भी 2 बार हार्ट अटैक आ चुका है।’ उन्होंने बताया, ‘वह अपने दोस्तों के साथ लद्दाख ट्रिप पर गया था जहां उसे चार महीने पहले पहला हार्ट अटैक आया। हमें इस बारे में तब पता चला जब कुछ महीने पहले उसे घर पर दूसरी बार हार्ट अटैक आया। उसकी एक हार्ट सर्जरी भी हुई थी लेकिन वह कभी आराम नहीं करता था। वह रैप को लेकर पागल था और संगीत को वह अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करता था।’
यह भी पढ़ें – पत्नी हो गई है पति से अलग फिर भी उसे Sasural में रहने का अधिकार: Delhi HC
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है