भले ही कांग्रेस नेता Rahul Gandhi पर विपक्ष कुछ भी इलज़ाम लगाए लेकिन वो अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं यही वजह है कि आज आदिवासी दिवस पर Rahul Gandhi ने आदिवासियों को बातों के ज़रिए अपना बना लिया। राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर हैं। Rahul Gandhi बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया और खुद को आदिवासियों के करीब बताने का प्रयास किया।
Rahul Gandhi ने अपने भाषण के दौरान अपनी दादी की एक कहानी याद दिला कर जहां आदिवासियों को लुभाने का प्रयास किया तो वही बीजेपी पर भी जमकर बरसे। जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों ने अंग्रेजों से लड़ाई में हिन्दुस्तान को बनाने के लिए जो काम किया और जो कुर्बानी दी उसके लिए मैं आदिवासी समाज का दिल से धन्यवाद करता हूं। आज आदिवासी दिवस भी है और इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं।
Rahul Gandhi ने एक छोटी सी कहानी भी यहां मौजूद लोगों को सुनाई। राहुल गांधी ने कहा, ‘जब मैं छोटा था 6-7 साल का था तो मेरी दादी इंदिरा जी ने मुझे एक किताब दी थी। किताब का नाम था – तेंदू एक आदिवासी बच्चा। यह किताब एक आदिवासी बच्चे की जिंदगी के बारे में थी कि वो जंगल में कैसे जीता था। तीर-कमान से मछली मारता था। उसके माता-पिता और उसके परिवार किस तरह जंगल में जीते थे ये सब उस किताब में लिखा था। मैं दादी के साथ वो किताब पढ़ता था।’ राहुल गांधी ने कहा कि यह करीब 45 साल पुरानी बात है।
Rahul Gandhi ने आगे कहा, ‘मैंने दादी से एक दिन पूछा था कि आदिवासी शब्द का मतलब क्या है। मेरी दादी आदिवासियों से काफी प्यार करती थीं और उनका आपसे गहरा रिश्ता थ। इंदिरा गांधी जी ने उस वक्त कहा था कि ये हिन्दुस्तान के पहले निवासी है। ये जो हमारी जमीन है जिसको आज हम भारत कहते हैं ये जमीन इन आदिवासियों की जमीन थी। उन्होंने कहा कि आज का आधुनिक समाज को आदिवासियों से जिंदगी जीने के बारे में समझना चाहिए। जल, जंगल और जमीन से क्या रिश्ता होना चाहिए यह आदिवासियों से सीखना चाहिए। एक बात मेरे दीमाग में बैठ गई कि आदिवासी इस देश के पहले निवासी थे।’
Rahul Gandhi ने इसके बाद बीजेपी पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। राहुल गांधी ने यहां कहा कि अब बीजेपी ने एक नया शब्द निकाला है- वनवासी। वनवासी का मतलब जो जंगल में रहते हैं। हम आपको आदिवासी कहते हैं। यह पूरा देश आपका है। हम चाहते हैं कि आप जो भी करें, जहां भी करें आप सफलता प्राप्त करें। बीजेपी वाले कहते हैं कि आप आदिवासी नहीं हैं। आप हिन्दुस्तान के पहले निवासी नहीं थे। वो कहते हैं कि आप आदिवासी नहीं आप वनवासी हैं। मतलब आप इस देश के पहले मालिक नहीं हैं। ये आपका अपमान है। यह भारत माता का अपमान है। पूरे देश का अपमान है।
Rahul Gandhi ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस चाहती है कि आप जंगल में रहें। आप जंगल के बाहर ना निकलें। आपके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, प्रोफेसर ना बनें। आप बिजनेस ना करें। वो आप पर वनवासी का ठप्पा डालना चाहते हैं। मतलब आप जंगल में रहते हैं और आप दूसरे से कम हैं। हम इस बात को नहीं मान सकते हैं। बीजेपी वाले आपसे कहते हैं कि आप वनवासी हैं और फिर आप ही के जंगल को आप से ही छिन कर अडानी को पकड़ा देते हैं। हमने आपको जल, जंगल और जमीन का हक दिया, पेशा कानून दिया। इन सब अधिकारों को बीजेपी न रद्द कर दिया।
Rahul Gandhi ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि आप जंगल में रहो और फिर धीरे-धीरे वो जंगल को काटते जाते हैं। आपके हक को छीनते जाते हैं। आपकी जमीन को छीन लेते हैं। वो चाहते हैं कि हिन्दुस्तान में जंगल ही गायब हो जाए और आप कही के ना रहें। आप आदिवासी हैं, थे और रहेंगे। इतिहास को कोई बदल नहीं सकता। हिस्ट्री की किताब में कोई कुछ लिख दे लेकिन सच को बदल नहीं सकता।
राजस्थान की इस जनसभा में राहुल गांधी ने संसद में दिये गये अपने भाषण का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि आज मैंने संसद में भाषण दिया और अपने भाषण में मैंने कहा कि हिन्दुस्तान हर नागरिक की एक आवाज है। आदिवासियों की आवाज है। पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों, जनरल कम्युनिटी और महिलाओं की आवाज है। ये बीजेपी के लोग हैं जो जहां भी जाते हैं हिन्दुस्तान की आवज को दबाने की कोशिश करते हैं। बीजेपी की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी। तीन-चार महीने से मणिपुर में आग लगी हुई है लोग मारे जा रहे हैं, बच्चे मारे जा रहे हैं, महिलाओं का बलात्कार हो रहा है। मैंने संसद में बोला कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है। बीजेपी की विचारधारा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है।
तीन-चार महीने से आग लगी है। अगर प्रधानमंत्री चाहे 2-3 दिन में उस आग को बुझा सकते हैं। अगर पीएम ने हिन्दुस्तान की सेना को कहा कि इस आग को दो दिन में बुझा दो तो सेना उसे 2 दिन में बुझा देगी। ऐसा लगता है कि मणिपुर हिन्दुस्तान का अंग ही नहीं है। मैं वहां राहत कैंप में गया था। महिलाओं से मिला, बच्चों से मिला लेकिन पीएम नहीं गये।
Rahul Gandhi ने खुद को आदिवासियों का सिपाही बताते हुए कहा कि मैं दिल्ली में रहता हूं मगर जब भी आप चाहें मुझे राजस्थान बुला सकते हैं। अपने घरों में बुला सकते हैं। जब भी आप चाहे हमसे कुछ पूछ सकते हैं। हमारी सरकार से आप कुछ पूछ सकते हैं। राहुल गांधी ने राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र भी अपने भाषण में किया। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार ने सीएम चिरंजिवी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम चलाया और यह देश का सबसे बेहतरी स्कीम है। कालीबाई स्कूटी योजना लाई गई जिसमें मुफ्त में महिलाओं को स्कूटर दिया जाता है। सीएम कोचिंग योजना के अलावा कुछ अन्य योजनाओं का ज़िक्र भी राहुल ने किया।
यह भी पढ़ें – सब मुद्दों को छोड़कर Rahul Gandhi के फ्लाइंग किस पर की जा रही चर्चा, जानें पूरा मामला
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है