Rahul Gandhi ने शेयर किया सब्जी वाले रामेश्वर का वीडियो, रामेश्वर बोले – कृष्ण-सुदामा जैसा मिलाप

0
247

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi कोई आम इंसान नहीं हैं जो कोई भी उनसे मिल सके। ऐसा हर आम इंसान सोचता होगा वहीं एक मामूली से सब्जी बेचने वाले के दिमाग में भी ये ख़्याल नहीं आ सकता कि Rahul Gandhi से कभी मुलाकात भी हो सकती है। कब नामुमकिन चीज़ भी मुमकिन हो जाए ये बात कोई नहीं जानता है। कुछ वक़्त पहले तक कोई भी सब्जी वाले रामेश्वर जी को नहीं पहचानता था वहीं आज उन्हें हर कोई पहचानने लगा है। सब्जी वाले रामेश्वर जी का वीडियो Rahul Gandhi ने शेयर किया है। इस वीडियो को देखने बाद शायद हर इंसान सपनों को देखने की हिम्मत ज़रूर करेगा।

पिछले दिनों Rahul Gandhi ने रामेश्वर से मुलाकात की थी और उन्हें परिवार के साथ अपने घर बुलाया था। इस दौरान उन्होंने साथ में खाना खाया था और काफी बातचीत की थी। इसी का एक वीडियो Rahul Gandhi ने ट्वीट किया है। इसके अलावा यूट्यूब पर भी 9 मिनट लंबा वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में रामेश्वर कहते हैं कि हमारी मुलाकात तो कृष्ण और सुदामा की तरह है। रामेश्वर ने कहा कि सरकार ही ऐसी है। किसी की सुनती ही नहीं है। गरीब और गरीब हो रहा है, जबकि अमीर और बढ़ता जा रहा है।

इस वीडियो में रामेश्वर कहते हैं कि मुझे आज तक मेहनत का कोई फल नहीं मिला। सरकार तो ऐसी ही है। कुछ सुनती नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात तो कृष्ण और सुदामा की तरह है। यह तो मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे बलाया। रामेश्वर ने कहा कि मेरा मन उछल-उछल कह रहा था कि आपसे मुझे मिलना है। बाचतीत में रामेश्वर Rahul Gandhi को सर कहते हैं तो वह ऐसा कहने से मना करते हैं। Rahul Gandhi कहते हैं कि मेरा नाम राहुल है और आप मुझे सिर्फ राहुल ही कहिए। सर मत बुलाइए। इस पर रामेश्वर ने एक बार फिर राहुल साहब कहा, जिस पर कांग्रेस नेता ने उनका हाथ पकड़कर कहा कि राहुल ही बोलिए।

Rahul Gandhi इस दौरान रामेश्वर की बेटी से भी बात करते दिखते हैं। बेटी से राहुल गांधी कहते हैं कि आप सच की राह पर चलते रहिए। जिसे जो कहना है, वह कहता रहेगा। आप सच की राह पर ही आगे बढ़िए। यही नहीं रामेश्वर ने इस दौरान बताया कि वह यूपी के रहने वाले हैं और कई सालों से दिल्ली में आकर बसे हैं। वह गुजारे के लिए सब्जी बेचते हैं और दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सालों से मेहनत कर रहा हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इससे भले तो हम गांव में ही थे, लेकिन यहां आने के बाद दो वक्त खाना भी मुश्किल हो गया है। Rahul Gandhi इस मुलाकात के दौरान रामेश्वर और उनकी पत्नी को खाना परोसते दिखते हैं।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav से मुलाकात कर हरियाणा के CM ने कही ये बात…

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है