देश भर में आज Dussehra का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। पिछले साल तो Coronavirus के ख़तरे को देखते हुए सब जगह Lockdown लगा हुआ था लेकिन इस बार Corona का ख़तरा कुछ कम है जिस वजह से लोग मेला देखने जा रहे है। Dussehra के अवसर पर कांग्रेस के नेता Rahul Gandhi ने एक संदेश देते हुए देश के लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं।
आज पूरा देश विजयदशमी का त्योहार मना रहा है। बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाले इस त्योहार पर देश के तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है। Rahul Gandhi ने अपने ट्वीट के जरिए मौजूदा सरकार पर अजब अंदाज में तंज कसा है।
“जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी
सो नृप अवसि नरक अधिकारी।”जय सिया राम!#VijayaDashami #Dussehra pic.twitter.com/UqWpoIg6bf
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 15, 2021
Rahul Gandhi ने रामचरितमानस की पंक्तियां लिखकर लोगों को संदेश दिया उन्होंने लिखा, “जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी, सो नृप अवसि नरक अधिकारी।” जय सिया राम!” Rahul Gandhi ने जो पंक्तियां ट्वीट की हैं उनका अर्थ है- जिसके राज में प्रजा दुखी होती है, वह राजा नरक का अधिकारी होता है। ऐसा माना जा रहा है कि अपनी इन पंक्तियों के जरिए Rahul Gandhi ने मौजूदा सरकार और पीएम मोदी पर तंज कसा है।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है