Rahul Gandhi ने बदला ट्विटर बायो, लिखा- Dis’Qualified MP

0
205

सियासी गलियारों में इस वक़्त सभी की ज़ुबान पर एक ही नाम है वो है कांग्रेस नेता Rahul Gandhi का। सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और दो साल की सज़ा सुनाए जाने के बाद Rahul Gandhi को अपनी लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ गई। कांग्रेस पार्टी इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन कर रही है।

इस बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद ने ट्विटर पर अपना बायो बदल लिया है। उन्होंने खुद को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बताते हुए खुद को Dis’Qualified सांसद घोषित किया है। बता दें कि केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य Rahul Gandhi को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सज़ा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार (24 मार्च) को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया।

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने यह फैसला ”मोदी उपनाम” संबंधी टिप्पणी को लेकर दिया था। बता दें कि कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में रविवार को सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह करने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें – Hina Khan ने उमराह के दौरान पोस्ट की तस्वीरें, ट्रोल बोले- ‘यह मालदीव नहीं है, शेम ऑन यू’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है