फिर से Rahul Gandhi बने सांसद, जल्द वापस मिलेगा बंगला, लोकसभा में हुआ वेलकम

0
230

भारत देश में हर इंसान सही बात सबके सामने रखने का हक़दार है। कभी कभी कुछ बातें बोलना ही किसी के लिए मुसीबत बन जाता है। ऐसा ही कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के साथ भी हुआ। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद Rahul Gandhi की लोकसभा सदस्यता आज से फिर बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय की ओर से आज ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल

लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद Rahul Gandhi की सदस्यता को बहाल किया जाता है। अब Rahul Gandhi को उनका बंगला भी वापस मिल सकता है, जो संसद की सदस्यता जाने के बाद छिन गया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही कांग्रेस में जश्न का माहौल है। कहा जा रहा है कि उनके लोकसभा में पहुंचने पर कांग्रेस आक्रामक हो सकती है। सदन में उनके वेलकम के लिए कांग्रेस तैयारी में जुटी नज़र आई।

INDIA गठबंधन में कांग्रेस की स्थिति हो सकती है मज़बूत

Rahul Gandhi की सदस्यता बहाल होने के बाद संसद भवन में ही मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में जश्न मना। इस दौरान कांग्रेस के अलावा INDIA गठबंधन के सांसद भी मिठाई खाते नज़र आए। Rahul Gandhi की सज़ा पर रोक और फिर सदस्यता बहाली को कांग्रेस अपनी जीत के तौर पर देख रही है। कहा जा रहा है कि Rahul Gandhi को संसद में एंट्री के बाद कांग्रेस के तेवर और आक्रामक हो सकते हैं। इसके अलावा INDIA गठबंधन में भी कांग्रेस की स्थिति मज़बूत हो सकती है।

मोदी सरकार को जनता के मुद्दों पर बात करनी चाहिए :खड़गे

Rahul Gandhi की सदस्यता की बहाली को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह देश की जनता और खासतौर पर वायनाड के लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। उन्होंने कहा कि Rahul Gandhi का जो भी कार्यकाल बचा है, उसमें मोदी सरकार को जनता के मुद्दों पर बात करनी चाहिए। उन्हें विपक्षी नेताओं पर हमले करने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें – Gadar 2 Vs OMG 2: एडवांस बुकिंग में सनी देओल ने मचाया ‘गदर’, ये देखकर अक्षय कुमार कहेंगे ‘OMG’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है