Bollywood में इस वक़्त कम ही लोग हैं जो एक्ट्रेस Kangana Ranaut की तारीफ करते हों या उन्हें पसंद करते हों। वहीं एक्टर R Madhavan उनकी तारीफ करते नज़र आते हैं। आर माधवन ने कंगना रनौत के साथ फिल्म Tanu Weds Manu और Tanu Weds Manu 2 में काम किया है। एक तरफ जहां कंगना रनौत इंटरव्यू में आर माधवन की काफी तारीफ कर चुकी हैं वहीं R Madhavan का भी कंगना रनौत के साथ काम करने का तजुर्बा बहुत अच्छा रहा है।
R Madhavan ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी जिंदगी में ऐसी बहुत सी औरतें रही हैं जो बहुत मजबूत औरतें थीं और जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा। आर माधवन ने कहा कि कंगना उस तरह की एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्हें आप डॉमिनट कर सकें। माधवन ने बताया कि उनकी फिल्मों में काम कर चुकीं सभी महिलाएं बहुत सशक्त रही हैं।
R Madhavan ने बताया, “मुझे मेरे घर में भी कुछ बहुत सशक्त महिलाओं के साथ रहने का सौभाग्य मिला है। मेरी मां बिहार की एक बैंक में 30 साल तक मैनेजर थीं। तो आप देख सकते हैं कि महिलाएं कितनी मजबूत होती हैं। मुझे तो लगता है कि वो ही ज्यादा ताकतवर स्पेशीज हैं। वो ज्यादा वक्त तक टिकी रहती हैं। आप अपने दादाजी की तरफ देखिए, मैं दावे से कह सकता हूं कि वो आप आपकी दादी पर बहुत हद तक निर्भर होंगे। यह वो सच है जिसका सामना हर मर्द को करना चाहिए।”
कंगना रनौत के बारे में आर माधवन ने कहा कि वह बहुत कमाल की एक्ट्रेस हैं जो अपने किरदार के लिए इतना कुछ करती हैं। देखिए ना कि आज के वक्त में वो तमाम तरह के जॉनर्स की फिल्मों के लिए क्या कुछ कर रही हैं, मैं तो हैरान रह जाता हूं।”
R Madhavan ने कहा, “कंगना या शालिनी या इन जैसी मजबूत महिलाओं के साथ काम करने की खुशकिस्मती के बारे में बात करूं तो इन सभी महिलाओं का अपना एक ओपिनियन है। आप इन पर जोर नहीं चला सकते। ये वो पारंपरिक हीरोइनें नहीं हैं जो आती हैं और कुछ फिल्मों में डांस करती हैं, पुरुषों से थप्पड़ खाती हैं और चली जाती हैं। ये वो फिल्में भी नहीं हैं जिनमें मैंने कभी काम किया है या करना चाहूंगा।”
यह भी पढ़ें – भारत के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक नई शुरुआत और क्रांति है ‘Water Metro’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है