PM Modi की डिग्री पर सवाल करना CM Kejriwal पर पड़ा भारी, जुर्माने के साथ साथ करना पड़ेगा ये काम 

0
166

कोई भी इंसान किसी पद पर काम करता है तो हर इंसान ये जानना चाहता है कि वो कितना पढ़ा लिखा है ऐसे में उस इंसान से ये सवाल करना कोई गुनाह तो नहीं है। कोई Bollywood का स्टार जब फेमस हो जाता है तो भी उसके फैंस सबसे पहले यही सवाल करते हैं कि वो कहां से और कितना पढ़ा लिखा है जबकि उसके काम से उसकी पढ़ाई लिखाई का कोई कनेक्शन नहीं होता है। एक एक्टर को तो बस अच्छी एक्टिंग आनी चाहिए वहीं हमारे देश के नेता कितने पढ़े लिखे हैं ये बात जनता को जानने का हक है वहीं हमारे देश में ऐसा पूछना गुनाह माना जा रहा है।

दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को PM Narendra Modi की डिग्री मांगना भारी पड़ गया है। अहमदाबाद की अदालत ने दिल्ली के CM Arvind Kejriwal और उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को तलब किया है। दोनों को 7 जून को कोर्ट में पेश होना होगा।

PM Modi की डिग्री मांगने को लेकर जुर्माना लगने के बाद CM Arvind Kejriwal की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। इससे पहले 31 मार्च को डिग्री विवाद में CM Arvind Kejriwal को उस समय झटका लगा जब हाई कोर्ट ने उनपर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया था। हाई कोर्ट ने गुजरात यूनिवर्सिटी की याचिका पर केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को खारिज कर दिया था। केंद्रीय सूचना आयोग ने सात साल पहले गुजरात विश्वविद्यालय को पीएम मोदी की डिग्री के बारे में अरविंद केजरीवाल को सूचना देने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए 4 सप्ताह के भीतर जमा कराने को कहा था। PM Modi की शिक्षा और डिग्री पर सवाल उठाते रहे केजरीवाल ने कोर्ट से मिले झटके पर हैरानी जताते हुए पूछा था कि क्या देश को यह पूछने का अधिकार नहीं है कि उनके पीएम कितने पढ़े हैं?

याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक ने कहा, ‘कोर्ट ने 15 अप्रैल को दोनों आरोपियों (अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह) को कोर्ट में पेश होने को कहा था। आज उसी के सिलसिले में तारीख थी लेकिन समन में ज्यादा स्पष्टता नहीं है, इसलिए न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि दोनों आरोपियों को शिकायत प्रतियों के साथ नए सिरे से समन जारी किया जाए। सुनवाई की अगली तारीख 7 जून है।

यह भी पढ़ें – सार्वजनिक शौचालयों में Acid के इस्तेमाल पर लगा बैन, इस्तेमाल करने वाले पर लगेगा जुर्माना

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है