आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी है। उस मंजर को भला कौन भूल सकता है। जब आतंकियों ने हमारे वीर जवानों पर कायरतापूर्ण हमला किया था। आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है जो हर किसी को झकझोर कर रख देगा। चिनार कॉर्प्स के ट्विटर से जारी किए गए इस वीडियो में पूरी घटना और फिर उसके बाद भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया गया है। वीडियो के शुरूआत में बताया गया है जिस आतंकी आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ जवानों की बसों को निशाना बनाया उसकी उम्र महज 20 साल थी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि भारत जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा
Pulwama Attack ||
India Remembers || 🙏🏻#PulwamaTerrorAttack #Kashmirrejectsterrorism @adgpi @NorthernComd_IA @SWComd_IA pic.twitter.com/obIcfDk1dl— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) February 14, 2021
वीडियो में दर्शाया गया है कि आतंकियों ने कैसे अपने घर से 10 किलोमीटर दूर बने हाइवे पर CRPF की बसों को विस्फोटकों से भरी कार से निशाना बनाया। आतंकियों के इस कायरतापूर्ण हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि करीब 70 जवान घायल हुए। इस घटना के बाद भारत सरकार ने भी कड़ा रूख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशनल का दर्जा वापस ले लिया था। पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद कर दिया गया था और पाकिस्तान की कूटनीतिक मोर्चे पर घेराबंदी भी शुरू कर दी गई थी। आपको बता दें कि वीडियो के आखिर में दो शेर भी लिखे हैं
Pulwama में आतंकी हमले की दूसरी बरसी आज
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है