कोई भी इंसान अपनी ज़िंदगी में कभी न कभी तनाव में आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही Bollywood एक्ट्रेस Priyanka Chopra के साथ भी हुआ था। Priyanka Chopra ने अपनी बिगड़ी नाक की सर्जरी से जुड़ा डरावना किस्सा बताया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि जब उनकी नाक की सर्जरी खराब हो गई तो वह गहरे डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्हें लगा कि अब उनका करियर खत्म हो जाएगा।
जानें, क्यों डिप्रेशन में आ गई थीं Priyanka Chopra
Priyanka Chopra ने बताया कि वह जब 2000 का मिस वर्ल्ड क्राउन जीतीं, उसके बाद उन्होंने नोज़ करेक्शन करवाया था। उस वक्त को प्रियंका ने अपनी ज़िंदगी का डार्क फेज बताया। बता दें कि Priyanka Chopra ने The Howard Stern Show पर अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई इंट्रेस्टिंग राज़ खोले।
Priyanka Chopra ने बताया, मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद करीब 20 साल पहले, वह डॉक्टर के पास गईं क्योंकि उनको सांस लेने में दिक्कत थी और जुकाम बना रहता था। डॉक्टर्स को उनकी नाक में एक पॉलिप (टिशू ग्रोथ) मिली और उन्हें सर्जरी का सुझाव दिया। Priyanka Chopra ने बताया कि डॉक्टर ने गलती से उनका नोज़ ब्रिड कम कर दिया जिससे उनका पूरा लुक चेंज हो गया था। इस वजह से प्रियंका को 3 फिल्मों से हाथ भी धोना पड़ा था। वह डर गई थीं कि उनका ऐक्टिंग करियर खत्म हो गया।
Priyanka Chopra ने बताया कि उनके पिता जो कि इंडियन आर्मी में डॉक्टर थे उन्होंने हिम्मत दी कि डरने से बेहतर है प्रियंका करेक्टिव सर्जरी करवा लें। Priyanka Chopra ने डायरेक्टर अनिल शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि वह लीड रोल करने वाली थीं लेकिन सपोर्टिंग कैरेक्टर में शिफ्ट कर दिया गया। फिल्ममेकर अनिल शर्मा बहुत अच्छे थे। जब सब मेरे खिलाफ था उन्होंने कहा कि यह छोटा रोल होगा लेकिन इसमें तुम अपना बेहतरीन देना। आज Priyanka Chopra जिस मुक़ाम पर हैं वो किसी से छुपा नहीं है।
यह भी पढ़ें – ‘आप FIR चाहते थे, वह हो गई, अब निचली अदालत जाओ’ – पहलवानों से बोला Supreme Court
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है