Priyanka Chopra ने दिखाया बेटी ‘Malti Marie’ का चेहरा, फैंस बोले पापा पर गई है

0
271

Bollywood के सितारे अपने बच्चों की एक झलक भी जल्दी नहीं दिखाते हैं यही ट्रेंड अब इतना ज़्यादा चलने लगा है कि सभी लोग अपने बच्चों का चेहरा छुपाने लगे हैं। काफी वक़्त से सभी फैंस एक्टर्स Priyanka Chopra की बेटी का चेहरा देखने के लिए उत्सुक थे। आज उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई है। Priyanka Chopra ने एक इवेंट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी Malti Marie Jonas Chopra का चेहरा आखिर दिख ही गया।

Priyanka Chopra और निक बीते साल पेरेंट्स बने थे। इसके बाद प्रियंका कई बार बेटी की झलक दिखा चुकी हैं लेकिन उसका चेहरा छिपा रखा था। प्रियंका जोनस ब्रदर्स के इवेंट में थीं जिसमें वह बेटी के साथ फ्रंट रो में बैठी थीं। Priyanka Chopra ने इवेंट की तस्वीर और वीडियो शेयर किया है जिसमें Malti का चेहरा देखा जा सकता है। अब फैन्स इस पर कमेंट करके बता रहे हैं कि उन्हें बेटी किसके जैसी लग रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

Priyanka Chopra की बेटी प्रीमच्योर हुई थी। वह हाल ही में एक मैगजीन को बता चुकी हैं कि जब वह इस दुनिया में आई तो उनके हाथ से भी छोटी थी। Priyanka Chopra और निक को यह तक नहीं पता था कि मालती बचेगी या नहीं लेकिन डॉक्टर्स और नर्सों ने बहुत मेहनत से उसे बचाया। प्रियंका ने बताया था कि वह मेडिकल कॉम्प्लिकेशंस की वजह से मां नहीं बन पाईं और सरोगेसी का सहारा लेना पड़ा। इस पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। वह मालती को अपनी जिंदगी का बेस्ट गिफ्ट मानती हैं। उन्होंने अपनी मां मधु मालती और निक की मां के नाम का मैरी लेकर बेटी का नाम रखा है।

इस वीडियो में निक और उनके भाई स्टेज पर हैं। Priyanka Chopra मालती को गोद में लिए हैं। साइड से Malti Marie का चेहरा दिख रहा है। वहीं प्रियंका मालती को दिखाती हैं कि उनके पापा स्टेज पर हैं और निक स्टेज से ही मालती की ओर इशारा करते हैं और मुस्कुराने लगते हैं। इस वीडियो पर कमेंट करने वाले ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि मालती अपने डैड निक जोनस जैसी दिख रही है।

एक यूजर ने लिखा है, ओएमजी आपकी बेटी तो आपके पति का डीएनए है। एक ने लिखा है, फाइनली हमें आपकी बेटी का चेहरा दिख गया। एक कमेंट है, अरे बेबी का फेस दिख गया। एक ने लिखा है, मैंने मालती मैरी को देख लिया है, वह बहुत क्यूट है, अपने पापा जैसी लग रही है।

यह भी पढ़ें – Budget Session: वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए कही ये बात

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है