सहेलियों से अपनी तुलना करते हुए Priyanka Chopra ने कहा – उनके बच्चे 16-17 साल के हो गए

0
289

अक्सर जो नज़र आता है उसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही होती है। Bollywood एक्ट्रेस Priyanka Chopra कितनी कामयाब है ये बात किसी से छुपी नहीं है ऐसे में कुछ चीज़े ऐसी हैं जिसमें वो ख़ुद को कम समझती हैं। Priyanka Chopra अपनी फिल्म सिटाडेल और लव अगेन को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच उनके कई इंटरव्यू सुर्खियों में हैं। इनमें वह अपनी जिंदगी से जुड़ी कई अहम बातों पर चर्चा कर रही हैं।

रीसेंट इंटरव्यू में Priyanka Chopra ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर खुद को कमतर समझने वाली गृहणियों को अच्छा लगेगा। उन्होंने अपनी तुलना अपनी उन सहेलियों से की जिनके बच्चे अब 16-17 साल के हो गए हैं।

Priyanka Chopra का मानना है कि महिलाओं की जिंदगी कठिन होती है क्योंकि उनकी परवरिश कई शीशे की कई छतों के नीचे होती है। Priyanka Chopra ने फेमिना से बातचीत में कहा, हममें से कई लोगों से कहा जाता है ‘तुम बस इतना कर सकती हो।’ मेरे आपके या हमारे परिवारों के लिए एंबिशन का मतलब अलग हो सकता है। लेकिन दुनिया में बहुत सी लड़कियां हैं। मैं छोटे कस्बे की लड़की हूं। कई सहेलियों की 20 की उम्र में शादी हो गई। उन्हें प्रोफेशनल करियर बनाने के लिए एनकरेज नहीं किया गया। उनके बच्चे 16-17 साल के हो गए हैं और ठीक है।

Priyanka Chopra ने कहा, घर पर रहने, परिवार की देखभाल करने में कोई बुराई नहीं है। मुझे भी यह करना पसंद है। यह मेरे फेवरिट कामों में से एक है। मुझे लगता है कि लड़कियों को सपने देखने के लिए एनकरेज करना जरूरी है। Priyanka Chopra ने बताया कि उनके पिता ने उनकी उड़ान सीमित नहीं की तभी वह आज इस मुकाम पर हैं। पीसी बोलीं, हमारे पिता ने कहा, आपका कोई सपना है, हम आपके साथ हैं।

यह भी पढ़ें – कर्नाटक में जीत के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ‘5 वादे’ पूरा करेगी Congress

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है