Bollywood एक्ट्रेस Alia Bhatt के घर से किसी ने प्राइवेट फोटोज क्लिक करके लीक कर दी। ये मामला अभी थमा नहीं था कि एक्टर Emraan Hashmi का नाम सामने आने लगा। इस पूरे मामले में Emraan Hashmi का क्या रोल है ये सुनकर हर इंसान यही सोच रहा है कि कोई भी एक्टर ऐसा क्यों करेगा। आलिया भट्ट अपना पर्सनल वीडियो लीक होने पर काफी गुस्से में हैं। उनके पति रणबीर कपूर भी परिवार के साथ न्यूज पोर्टल पर ऐक्शन लेने पर विचार कर रहे हैं। इस बीच कई लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर फोटोग्राफर्स आलिया-रणबीर के घर तक पहुंचे कैसे। लोगों को लग रहा था कि फोटोज पड़ोसियों की बिल्डिंग से क्लिक की गई है। हालांकि अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा Emraan Hashmi के घर से हुआ।
जानें, आख़िर मामला है क्या
अपने घर में Alia Bhatt बेबी राहा के साथ सुकून के पल बिता रही थीं। तभी ईटाइम्स ने उनकी कुछ तस्वीरें एक्सक्लूसिव वॉटरमार्क के साथ शेयर कीं। Alia Bhatt को जब पता चला तो वह भड़क गईं और इंस्टा पर न्यूज वेबसाइट की जमकर लताड़ लगाई। अब चर्चा है कि ये तस्वीरें Emraan Hashmi के घर से लीक हुईं। हालांकि इस पूरे प्रकरण में उनका कोई दोष नहीं है। दरअसल उनकी फिल्म सेल्फी के प्रमोशन के लिए मीडिया के लोग पहुंचे थे। Alia Bhatt और इमरान हाशमी का घर बांद्रा में आमने-सामने है। इमरान के मेहमान बने फोटोग्राफर्स ने मौके का फायदा उठाकर ऐसी हरकत की जिसको हर कोई प्रिवसी में दखल मानकर क्रिटिसाइज कर रहा है।
अब घर की सिक्योरिटी बढ़ाएंगे रणबीर
जिस वक़्त फोटो क्लिक की गईं उस वक्त Ranbir Kapoor घर पर मौजूद नहीं थे। वापस आने पर उनको जब पता चला तो सिक्योरिटी टाइट कर दी है। वहीं विचार कर रहे हैं कि उन्हें फोटोग्राफर्स पर ऐक्शन लेना है या नहीं। Ranbir Kapoor और Alia Bhatt पैप्स को पहले ही राहा की तस्वीर दिखा चुके हैं। उन्होंने गुजारिश की थी कि उसके फोटोज लीक न करें। वहीं सोशल मीडिया पर आलिया का पोस्ट रीपोस्ट करके कई सिलेब्स इस हरकत पर गुस्सा निकाल चुके हैं।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera को विमान से उतारा, कांग्रेसियों ने मचाया हंगामा
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है